मुंगेली पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चौकी खुड़िया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘‘पहल’’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के संपूर्ण, कुशल एवं दूरदर्शी मार्गदर्शन में चौकी खुड़िया के अधीनस्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खुड़िया वनांचल ग्राम में ‘‘पहल’’ नामक बेहद महत्वपूर्ण एवं समाजोपयोगी जागरूकता कार्यक्रम का भव्य एवं व्यापक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में उपस्थित कुल 756 विद्यार्थियों के अतिरिक्त, लगभग 200 सदस्यीय ग्रामीण पुलिस विभाग की टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस पुलिस टीम में वरिष्ठ अधिकारी डीएसपी संजय साहू, पुलिस कर्मचारी शत्रुहन खूंटे, बबीता श्रीवास, अंकुश, कोमल सहित चौकी प्रभारी खुड़िया माधव टांडिया, विद्यालय के प्राचार्य एस.पी. मरावी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सिंदराम तथा स्थानीय ग्राम प्रमुख भी सम्मिलित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बालकों एवं युवाओं को सामाजिक, कानूनी तथा नैतिक रूप से सशक्त बनाना था, ताकि वे अपराधों, साइबर धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की लत, और अन्य सामाजिक कुप्रथाओं से दूर रह सकें तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की पूर्ण समझ विकसित कर सकें। ‘‘पहल’’ कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षा उपायों, आधुनिक तकनीकों के साथ सतर्क रहने, तथा कानून पालन के महत्व के बारे में विस्तृत एवं तर्कसंगत जानकारी प्रदान की। साथ ही विद्यार्थियों को ये भी बताया गया कि किस प्रकार वे अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पुलिस बल के साथ संवाद किया, जो उनकी समस्याओं और आशंकाओं को सुनकर समाधान प्रस्तुत करने में सहायक रहा। आयोजकों ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक छात्र इस आयोजन से अधिकतम लाभान्वित हो और युवाओं की चेतना एवं सामाजिक प्रतिबद्धता में वृद्धि हो। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों, प्रश्नोत्तर सत्रों और प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सामाजिक सुरक्षा तथा नीतिगत जागरूकता के ज्ञान का विस्तार किया गया।
यह ‘‘पहल’’ जागरूकता कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक संस्थान के भीतर सक्रिय सहभागिता बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला सिद्ध होगा। इस प्रकार के आयोजन पुलिस-जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग को मजबूत करते हैं और समग्र सामाजिक सौहार्द तथा शांति के स्थापना में सहायता प्रदान करते हैं।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025