RECENT POSTS

मुंगेली में जल संरक्षण को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली में जल संरक्षण को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

मुंगेली — जिले में बारिश के पानी को रोकने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाए जाने को लेकर शिवसेना मुंगेली इकाई ने नाराज़गी जताई है।शिवसेना जिला प्रभारी रमेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के कई स्टॉप डेमों में शटर नहीं लगे हैं और कई एनीकट के गेट जर्जर स्थिति में हैं। इस कारण बारिश का पानी बेकार बह जाता है। ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना ने जल संरक्षण के ठोस उपाय करने की मांग की है ताकि गर्मी के दिनों में पीने के पानी की किल्लत, पशु-पक्षियों की परेशानी और कृषि संकट जैसी स्थितियाँ न बनें।


शिवसेना पदाधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते योजना नहीं बनी तो आने वाले दिनों में बोर खनन पर प्रतिबंध, किसानों के पंप काटने, और धान की फसल पर रोक जैसे निर्णय आम जनता के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला प्रभारी रमेश सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष सनत कुमार पटेल, सुरेन्द्र यादव, और ब्लॉक पथरिया प्रमुख रोहित कुमार यादव उपस्थित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS