व्यवसायिक पाठ्यक्रम टेलीकॉम के विद्यार्थियों ने बी.एस.एन. एल.का किया भ्रमण
जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

लोरमी – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडख़ाम्ही में दिनांक 15 अक्टूबर को संस्था के वर्तमान प्रभारी प्राचार्य जितेंद मोहरे के मार्गदर्शन में व्यावसायिक प्रशिक्षक प्रमोद रात्रे के द्वारा अपग्रेड एजुकेशन स्किल के तत्वाधान में व्यावसायिक पाठ्यक्रम टेलीकॉम के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण का कार्य बी. एस. एन.एल. मुंगेली में कराया गया।
विदित हो कि इस विद्यालय में रोजगार परक शिक्षा के अंतर्गत टेलीकॉम विषय संचालित हैं। औद्योगिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने विभिन्न तरह के जानकारियां जैसे बी.एस.एन.एल. का कार्यप्रणाली , ओ.एन. टी. , 2जी , 3जी, 4जी , ब्रॉडबैंड की कार्यप्रणाली, और पूरा एक्सचेंज का कार्यप्रणाली। काम के दौरान सुरक्षा और खतरों से बचाव के तरीकों को सीखा। जिसमे बच्चों को सुरक्षा नियम संबंधी गतिविधियां फायर सेफ्टी, फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग एवं वर्कशॉप के विभिन्न प्रकार के मशीनों के काम करने के तरीकों और काम के बारे में समझाया गया, यहां पर विद्यार्थियों ने विभिन्न जॉब पर काम करना सीखा और काम की बारीकियों को भी समझा। जिसमें एक्सपीरियंस्ड टेक्नीशियन के द्वारा उचित सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी विद्यार्थियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की जानकारी दिया गया जिसमें जागेश्वर साहू के द्वारा भारतीय संचार निगम लिमिटेड के पूरे एक्सचेंज के बारे में बताया गया।साथ ही भरत यादव द्वारा स्पिलिंग को प्रैक्टिकल कराकर सिखाया गया औद्योगिक क्षेत्र के इन समस्त जानकारी को प्रत्यक्ष रूप से जानकर विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन के साथ-साथ बहुत ज्यादा प्रसन्नता हुई। औद्योगिक भ्रमण के दौरान भारतीय संचार निगम लिमटेड के एस डी ओ हेमंत चौधरी सर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025