
श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना के भक्तों ने अरुण साव जी से सड़क की मांग
श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में जहां लाखों की तदाद में श्रद्धालु भक्तो का पूरे वर्ष में आना जाना लगा रहता है एवं सभी श्रद्धालु भक्तों का अस्था का केंद्र बना हुआ है। जहां की मुख्य वाहन मार्ग जर्ज़र हो चुका है, इस सन्दर्भ में आश्रम के शिष्य लोग उपमुख्यमंत्री जी से मिलकर जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग किए,उपमुख्यमंत्री ने कहा की आश्रम एवं पूज्य श्री स्वामी जी से मेरा गहरा लगाव है, साथ ही बहुत जल्द पूज्य श्री स्वामीजी की दर्शन के लिए आने की इच्छा जताई और कहा पूज्य श्री स्वामी जी महाराज का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद मिलता रहा है। उपमुख्यमंत्री ने अश्वासन देते हुए कहा की बहुत जल्द ही आप लोगो की मांग को पुरा किया जायेगा। जिसमें आदित्य ठाकुर, विकाश सोनी जी, उमेश चंद्राकर, भगवान साहू, विनीत जयसवाल, हलधर चंद्राकर, अनुराग ठाकुर, संजय सिंह, शिवनंदन साहू, बालाराम यादव, बालगोविंद चंद्राकर। आदि सभी आश्रम परिवार के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री जी से मुलाकात किए।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025