RECENT POSTS

बिलासपुर में पत्रकार पर जानलेवा हमला — सड़क खुदाई विवाद बना कारण

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

बिलासपुर में पत्रकार पर जानलेवा हमला — सड़क खुदाई विवाद बना कारण

सवाल पूछना पड़ा महंगा

बिलासपुर। न्यायधानी में जनहित से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाना एक पत्रकार को उस वक्त भारी पड़ गया जब उसने सड़क खुदाई को लेकर एक व्यापारी से स्पष्टीकरण मांगा। मिली जानकारी के अनुसार, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिफरा यदुनंदन नगर निवासी पत्रकार जिया उल्ला खान पर सोमवार की देर रात जानलेवा हमला किया गया।

घटना उस समय हुई जब पत्रकार खान अपने घर लौट रहे थे और उन्होंने देखा कि दो दिन पहले खुदी सड़क पर फिर से पाइप डालने का कार्य बिना अनुमति के किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर संबंधित व्यापारी से बात करनी चाही, तब व्यापारी ने पहले तो पत्रकार से बहस की और फिर उन पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी व्यापारी ने सड़क किनारे रखे फावड़े से पत्रकार पर वार किया। इस दौरान पत्रकार ने अपने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिससे पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। घटना में पत्रकार को पैर और जांघ में चोट आई है।

वीडियो में दिखा दबाव बनाने की कोशिश
वीडियो फुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है कि हमलावर की पत्नी मौके पर मौजूद थी और पत्रकार पर झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाने का प्रयास कर रही थी। वह यह कहते हुए सुनी गई कि “इसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराते हैं।” बाद में दंपत्ति थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास भी करते रहे।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि “मारपीट और गाली गलौज का अपराध दर्ज कर लिया गया है। पीडब्ल्यूडी से पत्र प्राप्त होने के बाद सड़क खुदाई से संबंधित अलग अपराध भी दर्ज किया जाएगा।”

बगैर अनुमति खुदाई पर पीडब्ल्यूडी ने जताई आपत्ति
घटना के बाद पीडब्ल्यूडी से जुड़े अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
सीएस विंध्यराज, ईई पीडब्ल्यूडी बिलासपुर ने कहा— “यह क्षेत्र मेरे डिविजन के अंतर्गत नहीं आता, फिर भी सड़क खुदाई बिना अनुमति की गई है। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पत्र लिखकर कार्रवाई करवाई जाएगी।”

वीकेएन शास्त्री, ईई डिविजन-2 पीडब्ल्यूडी ने भी स्पष्ट किया— “पीडब्ल्यूडी की सड़क को बिना अनुमति के खोदा गया है। इस मामले में शीघ्र ही पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।”

पत्रकार समुदाय में आक्रोश
इस घटना के बाद शहर के पत्रकार संगठनों ने हमले की निंदा की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई है ताकि जनहित के सवाल उठाने वाले कलमकार खुद भयमुक्त होकर अपना दायित्व निभा सकें।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS