
डीएवी पब्लिक स्कूल में रन फॉर डीएवी मैराथन का हुआ आयोजन
जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट के तत्वावधान में गांधी जयंती पर डीएवी पब्लिक स्कूल में रन फॉर डीएवी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी दो समूहों में शामिल हुए थे। मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिलासपुर तहसीलदार प्रकाश कुमार साहू एवं समाज सेवक (भूतपूर्व उपसरपंच) डॉ. एफ. एल. साहू ने झंडी दिखाकर किया। मैराथन की दूरी समूह 1 के लिए 2 किमी और समूह 2 के लिए 5 किमी तय की थी। कार्यक्रम की शुरुआत में गांधी जयंती पर मुख्य अतिथि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि प्रकाश साहू ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में समार्ग पर चलने प्रोत्साहित किया। प्राचार्य अमित कुमार ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। सभी कार्यक्रम खेल शिक्षक महेंद्र कुमार और शिक्षक सुधांशु जायसवाल, रवि सिंगौर विक्रम कुमार, रूपेश श्रीवास, पूरेंन दास, वर्षा डड़सेना, दिव्या टंडन , आर्या पांडेय, नेहा साहू एवं समस्त प्रतिभागी छात्र- छात्राओं के निर्देशन में हुआ।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025