धारदार हथियार लहराकर आमजन को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बिलासपुर: थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो आम मार्ग पर धारदार हथियार लहराकर आने-जाने वाले लोगों में भय एवं आतंक पैदा कर रहा था।
आरोपी से जप्त सामान एवं आरोपी का विवरण
• 01 नग धारदार स्टील का चाकू
1. निमित कुशवाहा, पिता रामचंद कुशवाहा, उम्र 24 वर्ष
निवासी — कतियापारा, बजरंग बली मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
घटनाक्रम का विवरण:
दिनांक 11.10.2025 को थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पचरीघाट हैप्पी स्ट्रीट के पास आम रोड में एक युवक द्वारा हाथ में धारदार हथियार (चाकू) लहराकर राहगीरों को डराया-धमकाया जा रहा है।
इस सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। उनके निर्देशन पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल दबिश दी गई तथा आरोपी निमित कुशवाहा को हिरासत में लिया गया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक धारदार स्टील का चाकू बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पाए जाने से उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
- ऑपरेशन मजनू के तहत मनचले युवकों पर थाना लालपुर पुलिस की शख्त कार्यवाही, पुलिस ने निकाला मजनुओं का जुलुस - December 7, 2025
- पुलिस ने संदेही के पास से अवैध 14,00,000 /- (चौदह लाख रुपये) जप्त किये,अत्यधिक धनराशि खर्च की सूचना पर - December 7, 2025
- नवाडीह स्कूल में न्योता भोज: बच्चों ने चखा स्वादिष्ट भोजन, छात्रों को उपहार मिल चेहरे खिल उठे - December 6, 2025



