भारी बारिश के बीच भी गूँजा जय श्रीराम – श्री राम दशहरा उत्सव समिति ने किया भव्य रावण दहन, 9 साल पूरे


जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
मुंगेली। शहर का बहुप्रतीक्षित पर्व दशहरा इस बार भी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। श्री राम दशहरा उत्सव समिति दाऊपारा द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मात्र आठ सदस्यों की टीम भी शहर में यादगार आयोजन कर सकती है। इस वर्ष समिति ने अपने 9 वर्ष पूरे किए।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि शाम को हुई तेज बारिश के बावजूद आयोजकों ने रावण को बचाने के पुख्ता इंतजाम किए थे। जैसे ही भगवान श्रीराम ने रावण पर बाण छोड़ा, हजारों की भीड़ ने तालियों और जयघोष से मैदान को गूंजा दिया। रावण दहन के साथ-साथ हुई लाजवाब आतिशबाजी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समिति के सदस्यों—राजेश छैदईया, प्रीतेश अज्जू आर्य, अभिलाष सिंह, रोमी अग्रवाल, बंशी भटवानी, राहुल रूपवानी, वैभव ताम्रकार और यश ठाकुर—ने लगातार मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाया।
अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए –नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी,पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी आत्मा सिंह क्षत्रिय,नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, पूर्व पार्षद लक्ष्मी छैदईया,मनोहर रूपवानी,प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा,पार्षद जित्तू दावड़ा, नारद देवांगन, विजय बंजारा, श्रवण सोनकर, दिलीप सोनी और रमेश कुलमित्र

SDOP मयंक तिवारी,नगर पालिका परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह

विशेष रूप से पार्षद दिलीप सोनी और रमेश कुलमित्र द्वारा सजे हुए रथ में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकी लाई गई। समिति के सदस्यों ने आरती कर विधिवत पूजा अर्चना की और उसके बाद रावण दहन संपन्न हुआ।
आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर ने सभी अतिथियों, प्रशासन और जनता का आभार व्यक्त किया।
👉 यह रावण दहन अब सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि शहर की पहचान बन चुका है, जो हर वर्ष भव्य आतिशबाजी और उमंग भरे माहौल के लिए याद किया जाता है।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025