

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

लोरमी – शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर नगर के विभिन्न समितियो के द्वारा विशेष साज सज्जा के साथ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जा रहा है

नवरात्रि के सप्तमी दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के अशोक चंद्राकर पूर्व जनपद सदस्य बजरंग ट्रेक्टर के संचालक, रणजीत सिंह अध्य्क्ष सरपंच संघ मुंगेली, नीतेश पाठक अध्य्क्ष लोरमी कांग्रेस, सालिक बंजारे नेता प्रतिपक्ष, शशांक वैष्णव पार्षद, धनंजय दुबे पार्षद सहित अन्य को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर के नवदीप दुर्गोत्सव समिति बजारपारा, जय दुर्गा वार्ड गुरुद्वारा दुर्गोत्सव, राजाकालोनी, रानीगांव, गाँधीडीह, स्टेट बैंक के पास, गायत्री नगर, नाकापारा डिपो के पास दुर्गोत्सव समिति के पंडालों में पहुँचकर माँ के दर्शन कर आशीर्वाद लिए लोरमी क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए समिति वालो को सहयोग राशि प्रदान किये।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025