RECENT POSTS

गणेश पुरी कालीग्राम कारीआम आश्रम में माँ जगत जननी आद्य शक्ति काली जी की संपूर्ण शक्तियों (दस महाविद्या) की स्थापना स्वामी शिवानंद जी द्वारा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

बेलगहना/ कारिआम : परम श्रद्धेय श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद जी महाराज शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर गणेश पुरी कालीग्राम कारीआम आश्रम पहुंचे।
  परम श्रद्धेय श्री सदगुरु भगवान जी की प्रेरणा से, गणेश पुरी कालीग्राम कारीआम आश्रम में माँ जगत जननी आद्य शक्ति काली जी की संपूर्ण शक्तियों (दस महाविद्या) की स्थापना की गई है, और उनके साथ दस महाविधेश्वर की भी स्थापना की गई है। भगवान श्री गणेश जी स्वयंभू स्वरूप में पहले से ही विद्यमान हैं। इसके अतिरिक्त, रामकुटी, राम-जानकी, हनुमान, शिव, भैरव, शनि देव आदि की भी स्थापना की गई है।

    
  शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर, परम श्रद्धेय श्री स्वामी जी महाराज अपने परिकर सहित सप्तमी तिथि को गणेश पुरी कालीग्राम कारीआम आश्रम पहुंचे। पूज्य श्री स्वामी जी महाराज आद्य शक्ति माँ भगवती काली जी एवं दस महाविद्या का विधिवत पूजन कर विश्व कल्याण विश्व सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना किए। माँ भगवती जगज्जननी काली जी के पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात, परम श्रद्धेय श्री स्वामी जी महाराज को श्रद्धालु भक्तों द्वारा आदर एवं सम्मान के साथ श्री रामकुटी में ले जाया गया, जहां श्रद्धा भक्ति समर्पण के साथ चरण प्रक्षालन, मंगल आरती के साथ गुरु पूजन किया गया।
परम श्रद्धेय श्री स्वामी जी महाराज कारीआम आश्रम, मानस तीर्थ सोनकुंड, पतंजलि आश्रम बस्ती डोंगरी, जोगीगुफा सभी आश्रम का निरीक्षण कर सभी आश्रम के व्यवस्था का चर्चा किए, साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
पूज्य श्री स्वामी जी महाराज अपने सभी भक्तों को वहां की अद्भुत महिमा का वर्णन किया, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS