2 अक्टूबर को किया जाएगा रावण दहन हाईस्कूल मैदान में डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे शामिल




जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – नवजीवन क्लब के द्वारा हाईस्कूल के मैदान में 2 अक्टूबर विजयादशमी के पावन अवसर पर रावण दहन के लिए विशेष तैयारियां समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है, रावण दहन कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम व विधायक अरुण साव शामिल होंगे। आयोजन समिति के प्रमुख नरेन्द्र खत्री ने बताया कि समिति के द्वारा आकर्षक झांकी के साथ श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण, जीवंत झांकीयों के साथ श्री राम की जय जयकारों के साथ राजाबाड़ा से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए हाईस्कूल के मैदान में 31 फीट रावण का विधि विधान के साथ दहन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के नरेन्द्र खत्री, जितेन्द्र पाठक, अमित दुबे, प्रशांत शर्मा, विश्वास दुबे, आकाश केशरवानी, आवेश द्विवेदी, देवी जायसवाल, समीर पाठक, नागेश गुप्ता, मोनू यादव, दीपक नामदेव, लक्ष्मी यादव, सहित नवजीवन क्लब के सदस्य जूट हुए है।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025