
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव
स्वच्छता के प्रति लोगो को शपथ दिलाये
जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

लोरमी – स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोरमी के महामाया मंदिर रानीगांव से 50 बिस्तरीय माटी शिशु अस्पताल तक स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों, जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों के साथ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोरमी विधायक अरुण साव शामिल हुए श्री साव के द्वारा माँ महामाया मंदिर से स्वयं झाड़ू लेकर सफाई अभियान किया इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि स्वच्छता हमेशा से हमारे संस्कार और स्वभाव का हिस्सा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान से देश में स्वच्छता जन आंदोलन बन गया है। इस अभियान में आप- हम सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ लोरमी सुंदर लोरमी हम सबको मिलकर बनाना है 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा नगरपालिका की टीम के साथ सामाजिक संगठन, व्यापारी, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार, धार्मिक संगठनों एवं अन्य संगठनों के द्वारा अभियान में प्रतिदिन जुड़ रहे है इस अभियान को अनवरत जारी रखना है।

इसी कड़ी में उपस्थित लोगो को डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने का संकल्प दिलवाया गया और हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर शहर और गांवों को स्वच्छ बनाने कलक संकल्प लिया गया। कलेक्टर कुन्दन सिंह ने कहा के हम सभी को मिलकर लोरमी नगर को स्वच्छ बनने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अभियान में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भी अभियान में शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दिए।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान में नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनीता साहू, भाजपा जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा, विनय साहू, दिनेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील यादव, दिनेश कश्यप, राजेंद्र साहू, लेखराज सिंह ठाकुर, प्रदीप मिश्रा, धनीराम यादव, रवि शर्मा, सन्तोष साहू फौजी, रिक्की सलुजा, महेंद्र खत्री, विश्वास दुबे, घँशु राजपूत, अशोक साहू, नितेश अग्रवाल, नरेन्द्र खत्री, सोहन डड़सेना, आलोक शिवहरे, सुरेश श्रीवास, शिवशंकर यादव, घनश्याम यादव, मुकेश जायसवाल, सीएमओ चन्दन शर्मा, मयंक साहू, भूपेंद्र वैष्णव, सतीश शर्मा, अनिल गुप्ता, कमलाकांत, सोमेश श्रीवास, राकेश राजपूत, नन्दलाल, अखिलेश गिरी, पप्पू चंदेल, मोनू यादव, गन्नू केशरवानी सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण, पार्षद गण, अधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025