कालाबाजारी और ओवर रेटिंग पर सख्त कार्रवाई हो:- अश्वा राम अनंत

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी :- भारतीय किसान संघ जिला इकाई मुंगेली के जिला मंत्री अश्वाराम अनंत के नेतृत्व में यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे लोरमी क्षेत्र के परेशान किसानो ने मंगलवार को तड़के कवर्धा पंडरिया मार्ग को लक्ष्यद्वीप टेडर्स बोड़तरा कला के सामने हजारों की संख्या में किसान चक्का जाम कर दिए।
प्रदर्शनकारी किसान शासन प्रशासन से क्षेत्र के सभी किसानों को तत्काल खाद की आपूर्ति करने की मांग कर रहे थे।

सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए गए। और इस तरह हालात देखते ही देखते किसानो का सब्र टूट गया और सीधा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिए।
घटना की जानकारी मिलते मौके पर आला अफसर दौड़ते भागते घटना स्थल पर पहुंचकर किसानो को मान मनौल एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,उपसंचालक कृषि, सहायक संचालक सहकारी समिति, टी आई लोरमी और चिल्फी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी दिखे फिर भी किसान अपनी मांग पर डटे रहे।
अंततः यूरिया खाद के लिए टोकन काटना आरंभ हुआ तब ही किसान माने और तब प्रशासन चक्का जाम को नियंत्रित कर पाए।
इस अवसर भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री अश्वाराम अनंत ने कहा कि किसानो के साथ छलावा कोई भी शर्त में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
यूरिया की काला बाजारी करने वालो और इसमें शामिल दोषी लोगो के ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
खाद की कमी का फायदा उठाकर बिचौलियों और निजी दुकानदारों द्वारा की जा रही कालाबाजारी और ओवर रेटिंग पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं ।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण आज खाद की कमी है।
सरकार चुनावी घोषणाओं में किसानो की बात करता है जब सरकार बन जाती है तो किसानो का नब्ज टटोलने कोई भी जनप्रतिनिधि टोह तक नहीं लेते है इत्यादि बाते कही।
इस अवसर पर ललित लहरिया,विष्णु घृतलहरे,चेतन खंडे,गजेंद्र,सुरेश,टोंडे हेमचंद गुलाब घृतलहरे,राजू चतुर्वेदी रवि अनंत,मूलचंद मोहले,लक्ष्मी नारायण मीरी,प्यारेलाल बघेल विनोद आनंद,सनी पात्रे,हेमंत मानिकपुरी,सुखचंद कुर्रे,दिलीप साहू,ताम्रध्वज साहू,कलम भास्कर,लल्लू भास्कर सिंगर, कुशल दास काठले,सुनील जोगिंदर सोनवानी,रामेश्वर गुलाबसाहू दिलीप,सनी राम बरेठ,दिनेश कौशिक,निहोरा, राजू आनंद,ईश्वर,गोविंदा,राधा भास्कर,रामानुज,विजय कुर्रे मनहरण कुर्रे,राजकुमारी,धन कुमार,मुकेश लोनिया,कलेसिया,प्रहलाद साहू,ऋषि भास्कर हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहें ।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025