नवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय थाना ग्राउण्ड में गरबा, डांडिया का आयोजन, उपमुख्यमंत्री अरूण साव सपत्नि होगे शामिल, 26 को किया जायेगा शुभारंभ

माॅ जगजननी दुर्गोत्सव समिति के द्वारा लक्की ड्रा का किया जा रहा है आयोजन

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – 22 सितंबर से माता का आराध्य पर्व नवरात्रि प्रारंभ हो गया है नगर में समितियों के द्वारा विशेष साज सज्जा के साथ मूर्ति की स्थापना किया गया है नवरात्रि के पावन अवसर डांडिया व गरबा का काफी धुमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है माॅ जगजननी दुर्गोत्सव समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय दिनांक 26 सितंबर से 28 सितंबर तक रात्रि 7 बजे से थाना ग्राउण्ड में गरबा डांडिया का आयोजन किया जाना है जिसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री व विधायक अरूण साव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीना साव के द्वारा किया जायेगा। आयोजन को लेकर समिति के द्वारा तैयारी किया जा रहा है साथ गरबा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए कोरियोग्राफर चंदु सर के द्वारा निःशुलक गरबा प्रशिक्षण सीता पैलेस में दिया जा रहा है, जिसमें काफी संख्या में महिलायें बच्चे शामिल हो रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति सदस्य जुटे हुये है।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025