RECENT POSTS

ग्राम पैजनिया के अवैध शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही,कुल 30 नग देशी प्लेन शराब व 12 लीटर महुआ शराब जप्त

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ग्राम पैजनिया के अवैध शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

लोरमी – पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय नवनीत पाटील के निर्देशन पर अवैध शराब जुआ सट्टा व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में थाना लोरमी मेँ जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम पैजनिया में अधिक मात्रा में शराब लाकर गांव में बेचा जा रहा है कि सूचना पर अलग अलग पुलिस टीम बनाकर ग्राम पैजनिया रवाना किया गया टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थानों पर घेराबंदी कर दबीश दिया गया जहाँ 03 व्यक्तियों को पकडा गया जिनका नाम पता पुछने पर संजय कश्यप पिता श्रवण उम्र 35 साल, मालती कश्यप पति दशरथ उम्र 38 साल, मानकी उर्फ भूरी कश्यप पति रामकुमार उम्र 50 साल साकिनान पैजनिया थाना लोरमी का होना बताये जिनके कब्जे से कुल 30 नग देशी प्लेन शराब व 12 लीटर महुआ शराब रखे पाये जाने से शराब रखने के संबंध में वैद्य दस्तावेज पेश करने कहा गया किंतु उनके द्वारा वैद्य दस्तावेज पेश नहीं किया गया जिसे समक्ष गवाहन जप्त किया गया थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 504, 505, 506/25 धारा 34(2)59 (क) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते गिरफ्तार कर न्यायालय आरोपियों को पेश किया गया न्यायिक रिमांड मिलने पर आरोपियों क़ो जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ पुलिस स्टाफ के रामकुमारी यादव, निर्मल घोष, शेषनारायण कश्यप, जयप्रकाश दुबे, ईश्वर मरावी, युगल किशोर उपाध्याय, पुरुषोत्तम ध्रुव, अनिल कश्यप, कुलदीप राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS