
सागौन लट्ठा कुल 10 नग कुल म 1.630 घन मीटर जप्त किया गया, वही लकड़ी तस्कर फरार हो गए
मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
लोरमी – वन विभाग टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर नदी के रास्ते से सागौन लट्ठा की तस्करी कर रहे अज्ञात तस्करी के खिलाफ कार्यवाही किया, वही टीम के आते ही लकड़ी तस्कर फरार हो गए, वन विभाग की टीम जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 2 सितम्बर मंगलवार को वन परिक्षेत्र खुड़िया के चचेड़ी परिसर में वन विभाग की टीम द्वारा रात्रि गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) के दौरान अवैध कटाई की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम के दद्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया, मुखबिर के बताये मौके से सागौन लट्ठा कुल 10 नग (मात्रा 1.630 घन मीटर) वन उपज जप्त की गई है। लेकिन वही अंधेरे का फायदा उठाकर लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले तस्कर फरार हो गए जिसकी तलाश वन विभाग अमले के द्वारा किया जा रहा है। वही उक्त प्रकरण को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु पी.ओ.आर. क्रमांक 19831/02 दिनांक 3 सितम्बर 25 को पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही वनमंडलाधिकारी मुंगेली अभिनव कुमार के मार्गदर्शन में कार्यवाही किया गया ।
वन विभाग द्वारा अतिक्रमण व अवैध कटाई के विरुद्ध सतत गश्त एवं निगरानी की जा रही है। आम जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को उपलब्ध कराएँ जिसकी नाम गोपनीय रखा जाएगा।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025