RECENT POSTS

गौवंशीय बछड़े के उपर कार चलाने वाले कार चालक को जरहागांव पुलिस ने पकड़ा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

गौवंशीय पशु के उपर कार चलाने वाले कार चालक को जरहागांव पुलिस ने पकड़ा

  दिनांक 01.09.2025 के सुबह करीबन 11.00 बजे *अभय सिंह ठाकुर* पिता राजकुमार ठाकुर निवासी वार्ड क्रमांक 08 बरेला थाना जरहागांव, अध्यक्ष भारतीय गौ क्रांति मंच मुंगेली के रिपोर्ट दर्ज कराया कि नगर पंचायत बरेला के आवास पारा में बैठे एक बछड़ा को *कार क्रमांक CG-10 BX-5577 के चालक नवीन कारड़ा* ने एक्सिडेंट कर दिया है जिससे बछड़े की मृत्यु हो गयी है। उक्त सूचना पर थाना जरहागांव पुलिस के द्वारा थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 281, 325 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है एवं उक्त घटना में संबंधित कार चालक की पतासाजी कर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। विवेचना के क्रम में तथ्यों के आधार पर उक्त अपराध पर आरोपी नवीन कारड़ा को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है और घटना में उपयोग की गयी वाहन को विधिवत ज़ब्त किया गया | पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देशन में थाना प्रभारी जरहागांव एवं जरहागांव पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी l

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS