

गौवंशीय पशु के उपर कार चलाने वाले कार चालक को जरहागांव पुलिस ने पकड़ा
दिनांक 01.09.2025 के सुबह करीबन 11.00 बजे *अभय सिंह ठाकुर* पिता राजकुमार ठाकुर निवासी वार्ड क्रमांक 08 बरेला थाना जरहागांव, अध्यक्ष भारतीय गौ क्रांति मंच मुंगेली के रिपोर्ट दर्ज कराया कि नगर पंचायत बरेला के आवास पारा में बैठे एक बछड़ा को *कार क्रमांक CG-10 BX-5577 के चालक नवीन कारड़ा* ने एक्सिडेंट कर दिया है जिससे बछड़े की मृत्यु हो गयी है। उक्त सूचना पर थाना जरहागांव पुलिस के द्वारा थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 281, 325 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है एवं उक्त घटना में संबंधित कार चालक की पतासाजी कर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। विवेचना के क्रम में तथ्यों के आधार पर उक्त अपराध पर आरोपी नवीन कारड़ा को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है और घटना में उपयोग की गयी वाहन को विधिवत ज़ब्त किया गया | पुलिस अधीक्षक मुंगेली
भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देशन में थाना प्रभारी जरहागांव एवं जरहागांव पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी l
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025