RECENT POSTS

फिट इंडिया मिशन:पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सायकल चलाकर शारीरिक रूप से फिट रहने हेतू जागरूकता किया गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

फिट इंडिया मिशन साइकिलिंग अभियान के तहत मुंगेली पुलिस द्वारा सायकल चलाकर शारीरिक रूप से फिट रहने हेतू जागरूकता किया गया 

मुंगेली पुलिस ने साइकिलिंग करते हुये लगाये नारे “फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज”

जन जागरूकता करते हुये ‘संडे ऑफ ऑन साइकिल अभियान’ मे मुंगेली पुलिस द्वारा रेस्ट हॉउस मुंगेली से कलेक्ट्रेड, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साइकिलिंग कर आम जनता को फिट रहने हेतू अपील की गई

खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत और फिटनेस को हमारी दिनचर्या मे शामिल करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री, भारत सरकार के इस अभियान को स्वास्थ्य एवं तंदुरूस्ती को बढ़ावा देने हेतू पुरे भारत में 24 अगस्त 2025 को *'Sunday of on cycle'* का आयोजन किया गया इसी परिपालन मे मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे मुंगेली पुलिस के द्वारा फिट इंडिया मिशन साइकिलिंग अभियान के तहत 'Sunday of on cycle' का आयोजन किया गया, जिसमे अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली सालिक राम धृतलहरे, रक्षित निरीक्षक नरगिस खिस्ट तिग्गा बघेल, निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरी. अमित गुप्ता, उपनिरी. गिरजाशंकर यादव, एवं जिला मुंगेली के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सायकल पर रेस्ट हाउस मुंगेली से दाउपारा चौक होते हुये कलेक्ट्रेड, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साइकिल चलाया गया और मुंगेली पुलिस के द्वारा साइकिल चलाते हुये *"फिटेनस का डोज, आधा घण्टा रोज"* का नारा लगाया गया, आम जनता को फिटनेस एवं दैनिक शारीरिक गतिविधियों के महत्व के बारे मे जागरूक किया गया, कार्यक्रम दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा बताया गया कि साइकिल चलाना फिटनेस को दैनिक दिनचर्या मे शामिल करने के सबसे सुलभ और प्रभावी तरीकों मे से एक है जो सहनशक्ति मे वृद्धि, तनाव में कमी और हृदय स्वास्थ्य मे सुधार जैसे लाभ प्रदान करता है, प्रतिदिन सुबह लगभग 30 मिनट सायकल चलाने एवं शारीरिक रूप से फिट रहने की अपील की गई

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS