वोट चोरी के खिलाफ स्टीकर अभियान की शुरुआत, मुंगेली से उठी जनजागरण की आवाज
मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक



मुंगेली/लोरमी – प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार वोट चोरी के मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में स्टीकर अभियान की शुरुआत की गई। इसी कड़ी में जिला मुंगेली के जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया ने विधानसभा लोरमी के मुंगेली चौक में अभियान का शुभारंभ किया और आमजन से सीधा संवाद करते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक होने का आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लोकतंत्र से छलावा कर जनता के अधिकारों का हनन किया गया है और यह अभियान जनता को इस मुद्दे से अवगत कराने के लिए है।
📢 मौके पर कार्यकर्ताओं ने जोशीले अंदाज में नारे लगाए —
“वोट चोर गद्दी छोड़!”,
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अर्जुन तिवारी, अभिलाष सिंह, खुशबू वैष्णव, आकाश वैष्णव,आदित्य वैष्णव, शशांक वैष्णव, पोखराज बंजारा, धनंजय दुबे, नागेश गुप्ता, योगेश्वर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अभियान के तहत सभी जिला अध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में स्टीकर वितरित करने, जनता से संवाद करने और फोटो व वीडियो साझा करने के निर्देश दिए गए हैं।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025