ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक


कोटा – भारतवर्ष के वीरों की गाथा और उनकी कुर्बानी से मिले आज़ादी के 79 वें महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट में शुक्रवार को हर तरफ़ देशभक्ति की छवि नज़र आई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश तिवारी द्वारा किया गया |इस मौके पर ग्राम के गणमान्य नागरिक , अभिभावक तथा शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे |




कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश तिवारी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों एवं अभिभावकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता, सरस्वती माता तथा महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया| संस्था के छात्रों द्वारा परेड का प्रदर्शन कर तिरंगे एवं मुख्य अतिथियों को सलामी दी गई मुख्य अतिथि के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया |उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहना चाहिए साथ ही वे ऐसी संस्था से जुड़े हुए हैं जो शिक्षा के साथ-साथ वैदिक संस्कार भी प्रदान करती है| हमें महापुरुषों के बलिदानों के धरोहर के रूप में इस स्वतंत्रता को एवं देशभक्ति की भावना को बरकरार रखना है| तत्पश्चात कक्षा 3वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने समूह में देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया |विद्यालय Lkg, Ukg, कक्षा 1 एवं कक्षा 2 के नन्हे -मुन्ने छात्र छात्राओं ने फेंसी ड्रेस में भारतमाता,सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह,चाचा नेहरू,सेना के जवान आदि का परिधान धारण कर मंच से सभी का दिल जीत लिया | इन सभी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की आभा में चार-चाँद लग गए |अंत में प्राचार्य ओमप्रकाश तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही भारत माता के नारों और वन्दे मातरम के उदघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
- लोरमी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी वर्ष पर मानस मंच लोरमी विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन - January 25, 2026
- केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर में जनदर्शन किया, मुंगेली में अखंड नवधा रामायण एवं पथरिया में राज्य स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए शामिल - January 24, 2026
- ग्राम चमारी (टिंगीपुर) राशन दुकान में चोरी करने वाले 04 आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल संरक्षण गृह भेजा गया - January 21, 2026



