RECENT POSTS

तखतपुर मे तेवर ग्रुप के आतंक मुख्य बदमाश नरेन्द्र गेंदले उर्फ बबलु गेंदले को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

➤ धारदार स्टील का चापड दिखाकर लोगो मे भय उत्पन्न करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
➤ थाना तखतपुर मे तेवर ग्रुप के आतंक को नेस्तनाबुत् कर मुख्य बदमाश नरेन्द्र गेंदले उर्फ बबलु गेंदले को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया
➤ 02 माह पूर्व देवांगन होटल वाले से मारपीट कर अपराध क्रमांक 312/2025 धारा 296,115(2),351(2),3(5) BNS के प्रकरण मे फरार हो गया था

➤ गिरफतार आरोपी-
नरेन्द्र गेंदले उर्फ बबलू पिता अमृत कुमार गेंदले उम्र- 26 वर्ष निवासी ग्राम भथरी थाना जरहागांव जिला मुंगेली
➤ थाना तखतपुर में दिनाँक 14.08.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम मोढे चौराहा तखतपुर के पास फरार आरोपी नरेन्द्र गेंडले हाथ में धारदार हथियार रखा है जिससे लोग भयभीत हो रहे है जिस पर थाना की पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुंच कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ गया तथा आरोपी के कब्जे से धारदार चापड जब्त कर धारा 25.27 आर्म्स एक्ट एवं पूर्व के प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उक्त हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध थाना तखतपुर में 05 प्रकरण दर्ज है:-
1) 468/2021 धारा 294,323,506,307, 34 2)333/2024 धारा 296,115(2),351(2),1183(5)
3) 700/2024 धारा-126,351(2),78,3(5BNS,12 पाक्सो एक्ट 4)312/2025 धारा 296,115(2),351(2),3(5 BNS
5)446/2025 धारा- 25,27 आर्म्स एक्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के मार्गदर्शन मे गुंडे बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है.

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS