RECENT POSTS

उप मुख्यमंत्री श्री साव शासकीय एस.एन.जी. महाविद्यालय के दीक्षारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

उप मुख्यमंत्री श्री साव शासकीय एस.एन.जी. महाविद्यालय के दीक्षारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल

कॉलेज की मरम्मत एवं रंगरोगन हेतु दी 50 लाख रूपए की सौगात

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एस.एन.जी. महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरूण साव शामिल हुए। उन्होंने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक कर स्वागत किया और बेहतर पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया। इस दौरान स्थानपीय विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार, गणमान्य नागरिक दीनानाथ केशरवानी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि मैं यहां उप-मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक पूर्व छात्र के रूप में उपस्थित हूं, इस महाविद्यालय का मेरे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि 1990 में मैंने इस महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव का संचालन किया था। आज उसी मंच पर वापस आकर अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने छात्रों को नशे से दूर रहने और बेहतर पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा कि उनके सपनों के साथ उनके माता-पिता और समाज की अपेक्षाएं जुड़ी होती हैं। उन्होंने निराशा, डिप्रेशन और आलस्य से दूर रहने की अपील की और कहा कि निराशा हमारी एकता में बाधक है, और निराश व्यक्ति कभी सफलता नहीं पा सकता। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की मरम्मत और रंग-रोगन हेतु 50 लाख रुपये की घोषणा की एवं अन्य आवश्यकताओं को भी शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने पूर्व प्राचार्य बी.एम. मिश्रा और प्राध्यापक अशोक गुप्ता को भावपूर्ण स्मरण किया।

विधायक श्री मोहले ने कहा कि वे भी इस महाविद्यालय के छात्र रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, आप मेहनत से पढ़ाई करें और योग्य पदों पर चयनित होकर महाविद्यालय, अपने शहर और माता-पिता का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय की ओर से जनभागीदारी अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह एवं प्राचार्य डॉ. रजत दवे द्वारा उप मुख्यमंत्री श्री साव को उनके 1990 के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का संचालन करते हुए खींची गई दुर्लभ तस्वीर को फ्रेम कर स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किया गया। इसके साथ ही उन्हें शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो भी भेंट किया गया। महाविद्यालय द्वारा विधायक श्री मोहले एवं राणा प्रताप सिंह को भी विशेष रूप से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS