🔴 बिलासपुर पुलिस का असामाजिक तत्वों और बदमाशों पर सख़्त प्रहार
🔴 3 अपचारी बालकों सहित 7 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई


क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध पर नियंत्रण हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, हत्या के प्रयास, आगजनी और शांति भंग करने जैसे गंभीर प्रकरणों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें 3 अपचारी बालक भी शामिल हैं।
हत्या के प्रयास के फरार अपचारी बालक को पकड़ा
पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपी से आगे की कानूनी पूछताछ जारी है।
मिनी बस्ती में आगजनी के आरोपी गिरफ्तार
जरहाभाठा स्थित मिनी बस्ती क्षेत्र में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनमें एक वयस्क और 2 अपचारी बालक शामिल हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए घटना के कारणों एवं संभावित साज़िश की गहन जांच की जा रही है।
अशांति फैलाने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
क्षेत्र में अशांति फैलाने और शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले 3 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है, जिससे आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम रहे।
बिलासपुर पुलिस का यह संदेश स्पष्ट है कि कानून तोड़ने वालों और असामाजिक तत्वों के साथ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। समाज में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसी सख़्त कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025