
मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
लोरमी-सुदूर वनाचंल क्षेत्र ग्राम अचानकमार निवासरत बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में 9वी से 12वी पढ़ने वाले बच्चों के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं डिप्टी सीएम अरुण साव ने पढ़ाई में आवगमन के लिये साधन बाधा नही बने इसके लिये 15 किलोमीटर दूर शिवतराई जाना पड़ता है। विद्यालय आवगमन के लिये सुचारू रूप से एक यात्री बस उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने एटीआर के अधिकारियों से इस विकट समस्या के निदान के लिये निर्देश दिए,विभाग ने यात्री बस स्कूली बच्चों के लिए उपलब्ध कराया है यह बस अचानक मार से शिवतराई बच्चों को प्रतिदिन निशुल्क सेवा प्रदान करेगी। जो सुबह स्कूली टाइम में क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिवतराई से अचानकमार के बीच स्कूल तक सुविधा प्रदान करेगी।
गौरतलब है कि 10 अगस्त को अचानक में टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अध्यनरत विद्यार्थियों ने रायपुर पहुंचकर डिप्टी सीएम क्षेत्रीय विधायक अरुण साव को निवेदन किया था, कि अचानकमार से शिवतराई तक 12 किलोमीटर उनको साइकिल या फिर पैदल ही सफर करना पढ़ता है,इसके लिए उनको भारी विकट समस्या का बारिश एवँ ठंडे में पढ़ाई स्कूल पहुंचना पड़ता है। देर होने या लिफ्ट लेकर आना पड़ता था। इस दौरान उनका जंगली जानवर का खतरा बना रहता था। उक्त मार्ग में एक दो ही सार्वजनिक निजी यात्री बस चलता है,जिसमे का समय अलग होता है।
उक्त समस्या को उन्होंने तत्काल संज्ञान लेकर डीएफओ यूआर गणेश से निर्देष देकर विद्यार्थियों की समस्या को दूर करने आवागमन के लिए एक यात्री बस उपलब्ध कराने निर्देशित किये।
एटीआर के अधिकारी ने इस पर तत्काल एक्शन लिया और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने बच्चों के लिए एक निशुल्क वाहन उपलब्ध कराया। आज ग्रामीणों ने विधिवत पूजा अर्चना कर अपने बच्चों को बैठाकर रवाना किये।
सुविधा पाकर बच्चों एवं परिजनों के छलके आँसू- बच्चों को सुविधा पाकर जहाँ परिजनों के आंख में खुसी के आँसू छलके तो अध्ययनरत विद्यार्थी चेहरे में चमक से ग्रामवासियों का खुसी का ठिकाना नही रहा। बताया जा रहा है,गाँव मे 35 बच्चे है,जो प्रतिदन आवगमन करते इसके अलावा आसपडोस गाँव के बच्चे भी इस सुविधा का लाभ सीधा उनको मिलेगा।
यह वाहन निशुल्क प्रतिदिन विद्यार्थियों की खेप सुविधापूर्वक स्कूल जाया करेंगे ग्रामीणों ने इसके लिए क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार व्यक्त किये है। इस सुविधा विस्तार के लिये स्थानीय सरपंच एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025