RECENT POSTS

अंधे क़त्ल की के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

अंधे क़त्ल की गुल्थी सुलझी

घटना के बाद चंद ही घंटों में आरोपी को किया गया गिरफ्तार धारा 103(1) BNS
शराब के नशे में मृतक ने आरोपी को गाली गलौच किया जिससे आक्रोशित होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया

आरोपी — यशराज भानु उर्फ़ छोटा पिता संतराम भानु उम्र 20 वर्ष निवासी पहाड़बछाली चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर

बेलगहना- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 04.08.25 को प्रार्थी गंगा बाई गंधर्व कोटवार निवासी पहाड़बछाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04.08.2025 को मृतक छेदीलाल यादव को बृहस्पति बाई के घर मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया है,घटना के सम्बन्ध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) अवगत कराया गया जिनके दिशानिर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) महोदया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर फारेंसिक टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया, प्रार्थी, गवाह की पूछताछ कर कथन लिया गया, दौरान विवेचना के संदेही यशराज भानु उर्फ़ छोटू को हिरासत मे लेकर बारीकी एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक के पास आरोपी गया था जिसे शराब के नशे में मृतक ने माँ बहन की गाली दिया जिससे वो ग़ुस्से में आकर मृतक के घर में रखे टंगिया से गले में वार कर उसकी हत्या कर दिया।तथा घटना में प्रयुक्त आलाजरब एक टांगिया को आरोपी यशराज भानु उर्फ़ छोटा के निशांदेही पर गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जे पुलिस लिया गया,आरोपी यशराज भानु उर्फ़ छोटा के द्वारा धारा  103(1) BNS का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर आरोपी यशराज भानु को आज दिनांक 05.08.25 को विधिवत गिरप्तार किया गया, उक्त कार्यवाही में फॉरेन्सिक टीम, उप निरीक्षक राज सिंह,ASI भारतलाल राठौर, मोतीलाल सूर्यवंशी, HC 520 नरेंद्र पात्रे, ईश्वर नेताम, अंकित जायसवाल, संदीप शर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS