RECENT POSTS

मशरूम बीनने गए ग्रामीण पर  जंगल में भालू ने किया प्राणघातक हमला,गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

घायल ग्रामीण

लोरमी- घटना खुड़िया वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूतकछार के वनक्षेत्र में कक्ष क्रमांक 485 में सम्भर सिंह 50 वर्ष पिता चाम सिंह प्रधान सुबह 7 बजे अन्य ग्रामीणों के साथ महरूम (पिहरी) एकत्रित करने गया था,अचानक पीछे से एक जंगली भालू ने हमला कर दिए जिसमें सम्भर सिंह को सिर एवं पैर में नोचने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर साथ मे गए साथियों ने गाँव पहुँचकर ग्रामीणों को सूचना देकर साथ आये मदद के लिए आये तो सम्भर सिंह खून से लथपथ जख्मी हालत में पड़ा थां। वनवविभाग के रेंजर रुद्र कुमार राठौर ने तत्काल घटना स्थल पहुँचकर घायल को 108 की मदद से लोरमी के 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। बताया जा रहा है,कि घायल के सिर एवं पैर में गहरे जख्म है,जिसके कारण रिफर किया गया।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS