
मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र कुमार पाठक
क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अनुशंसा पर राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (SDMF) से जिलों में तटबंध निर्माण/पुल-पुलिया निर्माण / स्टॉपडेम निर्माण एवं राहत शिविर भवन निर्माण कार्य हेतु प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर रूपये 200.00 लाख (रूपये दो करोड़) मात्र की स्वीकृति प्रदान की जाती है।जिसमें, लपटी, सल्हेघोरी,परसवारा,बोडतरा,गोंड़ खामहि, सूखाताल,कॉरिडोगरी,छिरहट्टी,चंदली,एवं अन्य गांव शामिल है,कार्यों की सूची संलग्न है।



ग्राम पंचायत
कार्य का नाम एवं स्वरूप
राशि (लाख में)
लपटी कर्रा नाले में पुलिया निर्माण कार्य राशि 10.00 लाख साल्हेघोरी स्टॉप डेम निर्माण कार्य महामाया पारा में राशि 10.00 लाख , परसवारा बैगापारा वार्ड नं. 12 में पुलिया निर्माण राशि 15.00 लाख , गोडखाम्ही रहननाला में गोडखाम्ही से घोरबंधा बगीचा के पास पुलिया निर्माण राशि 19.00 लाख , बोडतरा (कला) मोहपाड नाला में रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य राशि 15.00 लाख, कारीडोंगरी मनोज सिद्धाराम पटेल के घर के पास पुलिया निर्माण राशि 7.00 लाख , सूखाताल पुलिया निर्माण कार्य महेन्द्र ओगरे और आनंद बंजारे के घर के पास राशि 19.00 लाख, जोतपुर पुलिया निर्माण कार्य तामस्कर टण्डन के खेत के पास नाला में राशि 7.00 लाख, छिरहुट्टी रहननाला में पिचिंग कार्य दिनेश के खेत से रपटा तक राशि 10.00 लाख, कोतरी नाला में महामाया के पास पिचिंग कार्य राशि 9,00 लाख , नवागांव वेंकट नदी में चेक डेम निर्माण राशि 20.00 लाख, चंदली रहन नदी घुमरघाट के पास रिटर्निंग वाल सह पिचिंग कार्य राशि 20.00 लाख, अमलीडीह गातापर गांव में पुलिया निर्माण कार्य सुखनंदन के खेत के पास राशि 12.00 लाख, हरदी ग्राम में परमेश्वर यादव के घर के पास पुलिया निर्माण राशि 5.00 लाख, डोंगरिया नदी में गायघाट के पास पिचिंग एवं पचरी निर्माण कार्य राशि 10.00 लाख, पुलिया निर्माण कार्य सिंघनपुरी से नवागांव ठेलका रोड में नाले पर राशि 12.00 लाख ।।।
- ऑपरेशन मजनू के तहत मनचले युवकों पर थाना लालपुर पुलिस की शख्त कार्यवाही, पुलिस ने निकाला मजनुओं का जुलुस - December 7, 2025
- पुलिस ने संदेही के पास से अवैध 14,00,000 /- (चौदह लाख रुपये) जप्त किये,अत्यधिक धनराशि खर्च की सूचना पर - December 7, 2025
- नवाडीह स्कूल में न्योता भोज: बच्चों ने चखा स्वादिष्ट भोजन, छात्रों को उपहार मिल चेहरे खिल उठे - December 6, 2025



