लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

शराबी पिता ने बच्चे का सायकल गिरवी रख शराब पी, पुलिस ने एक स्कूली बच्चे के भविष्य को अंधकार से बचा लिया,

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

पुलिस ने सायकल को छुडवाया

जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – लालपुर ग्राम पत्थरताल निवासी सरिता भास्कर, पत्नी रेखचंद भास्कर ने थाना लालपुर में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति आदतन शराबी है, और शराब पीने के लिए आए दिन पैसे की मांग करता है। विरोध करने पर वह मारपीट करता है और घर का सामान तक बेच देता है।

सरिता ने बताया कि दो दिन पहले रेखचंद ने उनके बेटे की साइकिल, जिससे वह रोज़ाना 5 किलोमीटर दूर स्कूल आता-जाता है, गांव कुथुरताल के एक व्यक्ति को 500 रुपये के बदले गिरवी रख दी थी और उस राशि से शराब पी गया।

पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता, तुरंत की कार्यवाही : थाना प्रभारी लालपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रधान आरक्षक और दो पुलिसकर्मियों की टीम को ग्राम पत्थरताल भेजा। वहां उन्होंने रेखचंद को बुलाकर समझाइश दी और फिर गिरवी रखी गई साइकिल को 500 रुपये अदा कर छुड़वाया, जिसे उसी समय बच्चे को लौटा दिया गया।

साइकिल पाकर बच्चे के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई, और ग्रामीणों ने थाना पुलिस की इस मानवीय कार्यवाही की खूब सराहना की।

अमित कुमार गुप्ता थाना प्रभारी ने की अपील थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की किः “यदि कोई व्यक्ति अपने घरेलू सामान या बच्चों की जरूरी सामग्री को पैसे के बदले गिरवी रखता है, तो ऐसे व्यक्तियों को पैसे न दें। ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।”

“पुलिस का एक रूप यह भी है”: थाना लालपुर की यह पहल पुलिस के संवेदनशील और सामाजिक रूप को दर्शाती है। ऐसे मामलों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर पुलिस ने समाज में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS