
नेउर में हिरण शिकार का मामला: कवर्धा वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन शिकारी गिरफ्तार
कवर्धा। वन्यजीव संरक्षण की दिशा में कवर्धा वनमंडल को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम नेउर में नर चीतल (हिरण) के अवैध शिकार की सूचना मिलने पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वनमंडल अधिकारी निखिल अग्रवाल एवं उपवनमंडल अधिकारी सुयश धर दीवान के निर्देशन में रायपुर डॉग स्क्वॉड की मदद से ग्राम नेउर में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन शिकारी चिंताराम पिता धीरजी, सरजू पिता जरहु और रोशन पिता मोहन सभी गोंड समाज से है को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपियों को न्यायालय में रिमांड पर पेश किया जा रहा है।

बताया गया कि नेउर क्षेत्र में हिरण का शिकार कर उसका मांस आरोपियों ने खपत कर लिया था। सूचना मिलते ही वन विभाग ने डॉग स्क्वॉड के सहयोग से आरोपियों के घर में तलाशी अभियान चलाया और साक्ष्यों के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
अभियान में पंडरिया पश्चिम की वन परिक्षेत्र अधिकारी पल्लवी गंगबेर एवं पंडरिया पूर्व के महेन्द्र कुमार जोशी के नेतृत्व में विभागीय अमले ने विशेष योगदान दिया। प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल, परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक तथा रायपुर डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा श्रमिकों का भी विशेष सहयोग रहा।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्यजीवों की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025