एक ही दिन में दो अलग अलग जगहों पर बाघों ने किया मवेशियों का शिकार

पैदल गार्ड एवं बिट गार्ड की लापरवाही से मुवावजे के लिए भटक रहे ग्रामीण

घटना अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लोरमी रेंज के कक्ष क्र.534 एवं कक्ष क्र.527 का है जो कि सुरही के भुरकुंड बेरियर से कुछ किलोमीटर के दूरी का है,
जमुनाही ग्राम के राजू यादव एवं नीलकंठ यादव के मवेशी जंगल में रोज की तरह चरने निकले थे लेकिन शाम होने के बाद दोनो ग्रामीणों के दो मवेशी वापस नही आने पर ग्रामीणों द्वारा उसकी खोज की गई तब अगले दिन शाम तक ग्रामीणों ने अलग अलग जगहों पर अपने मवेशी की मृत शरीर को देखा जिसका शिकार बाघों द्वारा किया गया था,

बाघों ने उस वक्त तक उसे आधा खाकर छोड़ दिया था तत्पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनविभाग के पैदल गार्ड एवं बिट गार्ड की दिन सूचनार्थ के बाद पैदल गार्ड बाल कुमार ने घटना स्थल पर पहोचकर मवेशी के मृत शरीर एवं बाघों के पद चिन्ह का फोटो लेकर

आगे अधिकारी को इसकी सूचना दूंगा कहकर वहां से चला गया उसके बाद आज एक हफ्ते बाद भी वनविभाग के द्वारा ग्रामीणों को मुववाज़े के लिए किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नही किया गया, ग्रामीणों द्वारा बिट गार्ड कमलेश साहू एवं भगत मरकाम इस विषय मे पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देते हुए यह कह दिया गया कि घटना की जानकारी देर से दिए हो इसलिए इसमे किसी भी प्रकार का मुवावजे की उम्मीद मत करिए, जबकि ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी जानकारी वनविभाग को दिया था लेकिन इसके बावजूद भी इनकी किसी भी प्रकार से वनविभाग द्वारा कोई मदद नहीं किया गया

- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025