RECENT POSTS

ऑपरेशन तलाश के तहत गुम हुये 02 बालक, 04 बालिकाओं, 29 महिला, 11 पुरुषों कुल 46 गुम व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

➡️ परिवार से बिछड़े सदस्य को “ऑपरेशन तलाश” के तहत पुलिस द्वारा सकुशल सौपने पर परिजनों के चेहरे मे लौटी खुशी

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल द्वारा जिले मे गुम हुये बालक-बालिकाओं, महिला-पुरूषों को खोजबीन पता-तलाश हेतू ऑपरेशन तलाश अभियान चलाया जाकर महिलाओं एवं बच्चों तथा गुम इंसान से संबंधित प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिया गया है ।

जिसके परिपालन मे जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा दिनांक 01.06.2025 से 30.06.2025 तक “ऑपरेशन तलाश” के तहत थाना क्षेत्र में गुम खोये हुये व्यक्तियों का लगातार पतासाजी किया गया जिसमे राज्य के अलग-अलग जिलों एवं दीगर राज्यों जैसे तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान से मुंगेली जिले के गुम हुये 04 बालिका, 02 बालक, 29 महिला, 11 पुरूष कुल 46 गुम इंसान को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं गुमशुदाओं को पाकर परिजनो के चेहरे पर आई मुस्कान व खुशियां और उन्होने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS