RECENT POSTS

घरेलू रंजिश के चलते कलयुगी भाई ने अपने ही बड़े भाई का कर दिया हत्या एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से स्वयं ही अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध किया थाने में रिपोर्ट

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

➡️ हत्या के आरोपी को 6 घण्टे के भीतर मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – प्रार्थी दुर्गेश राजपूत पिता शोभाराम राजपूत उम्र 25 वर्ष साकिन घुठेली थाना पथरिया जिला मुंगेली ने दिनॉक 01.07.2025 को सुबह 09ः40 बजे थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने पत्नि के साथ दिनॉक 30.06.2025 को उसकी बहन का स्वास्थ्य ठीक नही होने पर रात्रि में आकृति अस्पताल पथरिया में रूका हुआ था दिनॉक 01.07.2025 के सुबह करीबन 6ः30 बजे वह अपने पत्नि के साथ ग्राम घुठेली गया तो देखा कि उसका बड़ा भाई उमेश राजपूत घर के परछी में मृत अवस्था में पड़ा था, मृतक के माथे पर चोंट का गंभीर निशान व खून निकला हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके भाई उमेश राजपूत के सिर एवं चेहरा को किसी अज्ञात वस्तु से मारकर हत्या कर दिया है, कि रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 135/2025 धारा 103, 238(ख) बी.एन.एस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बारिकी से जांच करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में सायबर सेल व पथरिया पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मामले की बारिकी से जांच करने निर्देश दिया गया है।

प्रकरण में विवेचना दौरान घटनास्थल के परिस्थितियों एवं संदेह के आधार पर प्रार्थी दुर्गेश राजपूत से मनोवैज्ञानिक तथा तथ्यात्मक पूछताछ करने पर बताया कि उसका बड़ा भाई मृतक उमेश राजपूत शराब पीने का आदि था तथा शराब का सेवन करके माता पिता तथा परिवार वालो को मारता पीटता था, जिसके कारण वह अपने भाई उमेश राजपूत (मृतक) को रंजिश एवं द्वेष-पूर्ण भावना से आकृति अस्पताल पथरिया से अपने मोटर सायकल से ग्राम घुठेली जाकर आंगन में बिछाये हुये पत्थर से मृतक उमेश राजपूत के सिर में दो बार प्राणघातक वार कर चोंट पहुंचाते हुये हत्या करना और पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी स्वयं ही थाना पथरिया पहुंचकर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराना बताये। आरोपी द्वारा अपने घर में छिपाकर रखे घटना में प्रयुक्त खून लगे पत्थर एवं परिवहनरत् मोटर सायकल को पेश करने पर जप्त कर आरोपी दुर्गेश राजपूत पिता शोभाराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम घुठेली थाना पथरिया का कृत्य धारा सदर का घटना कारित करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा थाना प्रभारी पथरिया, उप निरी. सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली प्रआर. यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, लोकेश राजपूत, रवि जांगड़े, आर. राहुल यादव, गिरीराज सिंह, रवि मिंज, हेमसिंह, परमेश्वर जांगड़े, महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना पथरिया से उप. निरी. लक्ष्मण खुंटे, प्रआर. राजकुमार पाली, आर. राजीव पटेल, नरेश दिवाकर, मिथलेश सोनवानी, हलीश गेदले आर, विनोद बंजारे, बालकृष्ण मरकाम की भूमिका सराहनीय रही।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS