RECENT POSTS

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस करेगी जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – आगामी 25 जून को जिला कांग्रेस कमेटी के त्तवाधान में स्थानीय मुद्दो सहित युक्तियुक्त करण अघोषित बिजली कटौती, जिले में खाद की किल्लत को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर से खनिज निगम के पूर्व अघ्यक्ष गिरीश देवांगन,युका कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्माएन एस नू आई प्रदेश अध्यक्ष निरज पाण्डेय सहित अन्य नेताओं का आगमन संभावित है। जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने बताया कि शिक्षको के युक्तियुक्त करण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 9 जून से लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इसी कडी में आगामी 25 जून को जिला स्तरीय घेराव किया जा रहा है। जिसमें युक्तियुक्तकरण योजना के तहत प्रदेश के 10,463 स्कूलों को बंद करने और लगभग 45,000 शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पदों को समाप्त करने की योजना का विरोध। अघोषित बिजली कटौती सहित वर्तमान समय में प्रदेश के किसान खरीफ फसल की बुआई की तैयारी में लगे हुए हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा खाद एवं बीज की अनुपलब्धता के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि प्रत्येक किसान को समय पर एवं पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जाने की मांग को लेकर घेराव किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर सहित जिला/शहर/ब्लाक/सेवादल/युवाकांग्रेस/ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होगे ।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS