RECENT POSTS

राजपूत युवा संघ के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बने संजय सिंह

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

राजपूत युवा संघ के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बने संजय


लोरमी —  राजपूत युवा संघ का त्रिवर्षीय पदाधिकारी गठन 2025 का कार्यक्रम राजपूत भवन लोरमी में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के लोगों के द्वारा सर्व सहमति से संजय सिंह राजपूत को निर्विरोध अनवरत चौथी बार अध्यक्ष के पद पर चुना गया। साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। अध्यक्ष के दायित्व सौंपने पर संजय सिंह राजपूत ने कहा कि जिस उद्देश्य या लक्ष्य के लिए आप मुझे सर्व सहमति से दायित्व दिए हैं उसको मैं ईमानदारी, पारदर्शिता, गरीब वंचित की सेवा, लालच मुक्त होकर निर्वहन करुंगा। उन्होंने उपस्थित लोगों का आभार जताया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान
राजपूत युवा मोर्चा के द्वारा समाज के 10वीं एवं 12वीं वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भंडारी सिंह पुजारी ज्वाला धाम उचेहरा, बेनी सिंह, हेमंत सिंह क्रांति, शैलेंद्र सिंह आदि ने कक्षा दसवीं के 23 विद्यार्थी एवं 12वीं के 8 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं महाराणा प्रताप जी का मोमेंटो भेंटकर कर सम्मानित किया। एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

बीमार पीड़ित को इलाज हेतु आर्थिक मदद
राजपूत युवा मोर्चा लोरमी द्वारा ग्राम सुकली निवासी दिलहरण सिंह राजपूत पिता सुशील राजपूत का ब्रेन ट्यूमर व कनपटी का ऑपरेशन के लिए 66130 ₹ छैसठ हजार एक सौ तीस रुपए का सहयोग किया। इसी कड़ी में ढोलगी निवासी शिवबगस सिंह राजपूत को अत्यंत विपरीत परिस्थिति में इलाज हेतु उनके परिजन के माध्यम से 11132 रुपए का मदद किया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS