- आर्म्स एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, 02 नग धारदार गड़ासा किया गया जप्त•
:- चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कों किया गया गिरफ्तार।
:- आरोपी द्वारा सार्वजानिक स्थान पर गड़ासा लहराकर आमनागरिकों कों डरा धमकाकर कर रहा था भयभीत।
:- असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही।

⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आसामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 21/06/25 कों चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सूचना मिला की रघुनाथपुर सड़कपारा एन एच 43 रोड़ मे आनंद विश्वकर्मा नामक युवक अपने दोनों हाथो मे लोहे का धारदार गड़ासा लेकर लहराते हुए आमनागरिकों कों डरा धमकाकर भयभीत कर रहा हैं।
⏩ सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर पहुंचकर आनंद विश्वकर्मा की घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे से 02 नग लोहे का धारदार गड़ासा जप्त कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम आनंद विश्वकर्मा आत्मज केदारनाथ विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन रघुनाथपुर सड़कपारा चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा का होना बताया, आरोपी से जप्त 02 नग लोहे का गड़ासा के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर सार्वजानिक स्थान पर धारदार गड़ासा रखकर लहराते हुए आमनागरिकों कों भयभीत करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से चौकी रघुनाथपुर/ थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 127/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक दीनानाथ भारती, आरक्षक राकेश एक्का, बहादुर एक्का, भूपेंद्र सिंह, मकरध्वज सक्रिय रहे।
- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी - January 17, 2026
- युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर - January 16, 2026
- 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल - January 15, 2026




