धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान: आदिवासी गांवों में पहुंचेगी विकास की रोशनी

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान: आदिवासी गांवों में पहुंचेगी विकास की रोशनी

जिले के 35 गांवों को मिलेगा 25 योजनाओं का लाभ

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

मुंगेली, 8 जून 2025// मुंगेली जिले के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 15 जून से 30 जून तक “धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान” चलाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत 35 आदिवासी गांवों में विकास की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा। कलेक्टर  कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से जनजातीय समुदाय के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की 25 प्रमुख योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने इस अभियान को केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ जिले के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शासकीय योजनाओं से वंचित परिवारों और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करना है।

पीएम जनमन योजना की तर्ज पर ‘जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान”

कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास और वहां निवास करने वाले जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा "धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान" का शुभारंभ 02 अक्टूबर 2024 को किया गया था। यह अभियान 'पीएम जनमन योजना' की तर्ज पर तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत 17 मंत्रालयों द्वारा संचालित 25 गतिविधियों को समन्वित रूप से आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में लागू किया जा रहा है।

एक छत के नीचे 25 योजनाओं का लाभ

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पांडेय ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।इस पहल का उद्देश्य बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अंतरालों की पहचान कर अभिसरण और संतृप्तिकरण के माध्यम से विकास सुनिश्चित करना है। इन शिविरों के माध्यम से जनजाति समुदाय के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की 25 प्रमुख योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान में वन अधिकार, सड़क, आवास, पेयजल आपूर्ति सहित 17 विभागों की 25 योजनाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने इस अभियान को जनजातीय समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

19 हजार से अधिक जनजातीय परिवार होंगे

लाभान्वित

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त लक्ष्मी प्रसाद पटेल ने जानकारी दी कि "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" से जिले के तीनों विकासखंडों के 35 गांवों के 04 हजार 600 से अधिक जनजातीय परिवारों के 19 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विभिन्न योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। यह अभियान जिले के आदिवासी गांवों में विकास की नई रोशनी पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स