RECENT POSTS

जल्द हो सकता है लापता बच्ची मामले का खुलासा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

दो दिन बाद डीएनए रिपोर्ट से होगा खुलासा, अगले महीने होगा संदिग्धों का नार्को टेस्ट

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – ग्राम कोसाबाड़ी से लगभग 42 दिन पूर्व घर मे सो रही मासुम लापता बच्ची लाली का पुलिस को धीरे-धीरे सही सफलता मिलती नजर आ रही है। कुछ दिन पहले अपहृत बच्ची के घर से महज कुछ दूर शमशान घाट के पास खेत में मिले मानव कंकाल की रिपोर्ट पुलिस को मिली है। जिसमें आशंका व्यक्त की जा रही है कि जो कंकाल मिला है वह बच्ची का ही है हालांकि पुलिस का कहना है कि दो दिन बाद डीएनए रिपोर्ट आएगा, उसके बाद प्रमाणित होने के बाद जांच की दिशा तय होगी।

गौरतलब है की ग्राम कोसाबाड़ी से 7 साल की बच्ची पिछले डेढ़ महीने से लापता है। पुलिस लगातार प्रकरण की जांच कर रही है। इस बीच लगभग 15 दिन पहले बच्ची के घर से कुछ दूर श्मशान घाट के पास खेत के पार में एक मानव कंकाल मिला था। जिसे जांच के लिए बिलासपुर सिम्स से भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आई है। जांज रिपोर्ट के बारे में लोरमी एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि डॉक्टरों की रिपोर्ट में बताया गया है कि जो कंकाल मिला है वह फीमेल का है और उसकी उम्र 8 साल से कम है इससे आशंका जताई जा रही है कि जो कंकाल मिला है वह लापता बच्ची का हो सकता है।

डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद बढ़ेगी पुलिस की चुनौती

दो दिन बाद कंकाल का डीएनए रिपोर्ट मिल जाएगा उसके बाद पुलिस की जांच में और भी प्रगति होगी, लेकिन यह बड़ी चुनौती होगी। कंकाल का डीएनए यदि मैच हो जाता है तो घटना कैसे हुई किस परिस्थिति में हुई यह सब जांच में बड़ी मशक्कत होने वाली है, हालांकि पुलिस ने प्रकरण से संबंधित संदिग्धों के नार्को टेस्ट करने के लिए अनुमति मांगी है। अनुमति मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले महीने यानी जून में संदिग्धों का नार्को टेस्ट होगा उसके बाद घटना के विषय में अधिक जानकारी मिल सकेगी। लेकिन वही बच्ची के माँ और भाभी के पॉलीग्राफिक टेस्ट कराया गया है। जिससे जल्द कुछ खुलासा होने की कयास लगया जा रहा है। फिलहाल ग्राम कोसाबाड़ी से लापता हुई बच्ची के पतासाजी को लेकर क्षेत्र से लेकर पूरे प्रदेश तक चर्चा है। पुलिस भी विवेचना में कोई कसर नहीं छोड़ते हुए जांच के दिशा में आगे बढ़ रही है। जानकारी मिली है कि पुलिस की टीम प्रतिदिन कोसाबाड़ी एवं क्षेत्र में जाकर जांच कर रही है।

एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि मानव कंकाल मिला था सिम्स की रिपोर्ट में 8 साल के कम उम्र बच्ची का बताया गया, जो इस मामले से जुड़ा हो सकता। डीएनए जांच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है एक दो दिनों तक आ जाएगी उसके बाद ही कंकाल के विषय के बारे में सही जानकारी सामने आ सकेगी और पुलिस की जांच की दिशा तय होगी।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS