
जितेन्द्र कुमार पाठक
बिलासपुर – कोटा विधानसभा अंतर्गत जनजातीय बहुल ग्राम आमागोहन में आयोजित समाधान शिविर एवं सुशासन तिहार के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे। इस अवसर पर बिलासपुर लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने क्षेत्रीय जनता की वर्षों पुरानी माँग बेलगहना में कॉलेज स्थापना को मंच से मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया।
केंद्रीय मंत्री श्री साहू ने बताया कि बेलगहना क्षेत्र के युवा लंबे समय से उच्च शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और एक कॉलेज की स्थापना वहाँ की प्राथमिक आवश्यकता बन चुकी है। इस मांग पर त्वरित निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने बेलगहना में कॉलेज खोलने की घोषणा मंच से ही कर दी।
श्री साहू ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री स्वयं आदिवासी क्षेत्र आमागोहन पहुंचे और जनता की जरूरतों को गंभीरता से समझा। सुशासन तिहार के माध्यम से छोटे-छोटे गाँवों तक पहुँच कर शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना एक ऐतिहासिक पहल है।”
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री साहू ने आमागोहन क्षेत्र में बिजली उपकेन्द्र और सामुदायिक भवन की भी मांग रखी, जिसे मुख्यमंत्री साय ने तत्काल स्वीकृत करते हुए पूर्ण करने की घोषणा की।
श्री साहू ने कहा कि सुशासन तिहार ने शासन और जनता के बीच की दूरी को कम किया है और यह मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का परिचायक है कि वे स्वयं राज्य के अंतिम छोर तक पहुंचकर स्थानीय समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।