
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वधान में दिनांक 15 से 19 मई तक पांच दिवसीय सब जूनियर आयु 07, 09, 11, 13 वर्ष शतरंज स्पर्धा का आयोजन एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल जिला-बेमेतरा में आयोजित किया गया। जिसमें मुंगेली जिले से कुल 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें अंडर 09 में निर्भय सिंह राजपूत, आद्वित उपाध्याय, रुद्राक्ष शर्मा आराध्या जायसवाल, अंडर 11 में अनुष्का ताम्रकार, संजीवनी कुर्रे, लोकेश सिंह राजपूत, अंडर 13 में सौम्या सिंह राजपूत, आद्विक ध्रुव, अनिरुद्ध जायसवाल,आशुतोष जायसवाल, अरशान मोहम्मद इब्राहिम एवं अभिज्ञान पांडे थे। जिसमें अंडर 11 बालिका वर्ग में संजीवनी कुर्रे ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम के प्रशिक्षक श्री ओमप्रकाश वन्दे एवं दल प्रबंधक श्री सुबोध कुमार सिंह थे। सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राज्य शतरंज संघ ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस स्पर्धा में अभिभावक के रूप में अरविन्द पांडे, कामता प्रसाद कुर्रे, प्रीतम सिंह राजपूत, राजेश उपाध्याय, पूर्णिमा उपाध्याय, साहिद मोहम्मद इब्राहिम स्पर्धा में उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. धृतलहरे, जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी विजय वर्मा मुंगेली ,सरक्षक प्रवीण वैष्णव, विजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा, उपाध्यक्ष नरेश केशवानी ,कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ,वरिष्ठ सदस्य द्विजेन्द्र सिंह, युगल किशोर राजपूत, सूर्यकांत शर्मा, वेंकटेश्वर दास मानिकपूरी, अशोक यादव, अजय बघेल, मोहिंदर वर्मा, राजेश पाटले सभी ने ढेरों बधाईया एवम शुभकामनाएं प्रेषित की है।