
ब्यूरो चीफ जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में लोरमी विधानसभा देवरहट मण्डल के ग्राम सेमरसल में युवाओं ने संगोष्ठी कर जनजागरण अभियान चलाया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिखा। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष ललित सिंह ने कहा कि बार-बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में कमी आएगी। सुरक्षा बलों शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से मुक्त किया जा सकेगा। लगातार चुनाव होने से आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाएं रुक जाती है। एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकार अपने विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। समाजसेवी विजय निषाद ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं पर कार्य किया है। सरकारी कर्मचारी जनहित के कामों को छोड़कर नियमित होने वाले चुनाव में व्यस्त हो जाते हैं। इससे जनता परेशान होती है। एक राष्ट्र एक चुनाव वह समाधान है जो सरकारी संसाधनों के बेवजह होते खर्चों पर लगाम लगाकर राष्ट्रहित में उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेगा। चूंकि भारत एक वैश्विक महाशक्ति और 21 वीं सदी का अग्रणी देश बनने के लिए अग्रसर हो रहा है, मेरा मानना है कि वन नेशन-वन इलेक्शन का चुनाव सुधार समय की आवश्यकता है। कलेश्वर कश्यप ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि एक साथ चुनाव होने से देश की राजनीतिक स्थिरता को कम करने मदद मिलेगी जिससे नीति निर्माण में स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा, एक साथ चुनाव से मतदाताओं में अधिक जागरुकता और उत्साह पैदा होगा जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकेगा। इस अवसर पर संतोष साहू, राजेश लहरे, करन साहू, बीरू पाण्डेय, कमलेश पटेल, कुमार यादव, राहुल निषाद, दुर्गेश साहू मौजूद रहे।
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025