कोर्ट से नार्को टेस्ट की अनुमति मिली, लाली के परिजनों का किया जाएगा नार्को टेस्ट
अचानक घर से हुयी लापता लाली का अबतक कोई पता नही एक माह से ऊपर बीत गए,
ब्यूरो- जितेन्द्र कुमार पाठक

नरकंकाल से जुड़ सकते है धटना के तार, डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से होगा खुलासा
लोरमी – लोरमी क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी लापता बच्ची के परिजनों को नार्को टेस्ट पुलिस ने मांगी थी टेस्ट के लिए अनुमति जल्द होगा परिजनों का नार्को टेस्ट, वही नरकंकाल मिले अवशेषों का जल्द रिपोर्ट आने पर पता चलेगा।
लोरमी क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी इन पुरे प्रदेश में सुर्खीयों में है कि एक माह 4 दिन पुर्व एक सात वर्षीय छोटी बच्ची माहेश्वरी गोस्वामी उर्फ लाली जो कि अपने घर के आंगन में अपनी माॅ पुष्पा के साथ सो रही थी वही पास में लाली की बहन और उसके भाई तथा दिव्यांग पिता सो रहे थे, रात्रि करीब दो बजे लाली की माॅ पुष्पा की आंख खुली तो देखा लाली खाट में नहीं है माॅ ने आसपास देखा नहीं दिखी तो परिजनों को बताई सभी ने मिलकर लाली को बहुत ढुढ़ने का प्रयास किया नहीं मिलने पर लाली की माॅ पुष्पा ने धटना की जानकारी पुलिस को देते हुए रिपार्ट लिखाई, बच्ची की लापता की खबर आग की तरह फैल गयी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल धटना स्थल पहॅुचे और बच्ची की तलाश के लिए 7 स्पेशल टीम बनाकर बच्ची की तलाश में जुट गयी, तब से लेकर आज तक टीम के द्वारा दिन-रात पुलिस टीम बच्ची का पतासाजी कर रहे है वही धटना में नया मोड़ आया जब बच्ची के घर से कुछ दुर स्थित श्मशान धाट में नरकंकाल मिला।
नरकंकाल मिलने से मचा था हड़कंप रिपोर्ट आने के बाद ही होगा खुलासा
धटना की कुछ दिन बाद 6 मई को लाली के घर से महज 100 मीटर दुर स्थित श्मशान घाट में मानव कंकाल मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने दिया पुलिस टीम तत्काल पहुॅचकर मानव कंकाल, कपड़े की जाॅच किये कपड़े को परिजनों से पहचान कराये जिसे परिजनों ने लाली के कपड़े होने से इंकार किये, पुलिस के द्वारा मिले सभी कंकाल, कपड़े व बाल को परीक्षण के लिए सिम्स बिलासपुर भेज दिया गया, रिपोर्ट आने का पुलिस के साथ ही पुरा लोरमी क्षेत्र के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वही यह भी कयास लगाया जा रहा है कि अभी खेत में मेढ़ बनाने का कार्य किया गया है जिससे कंकाल दिखने लगा हो उसे जानवर खोद कर बाहर निकाल दिये हो।
नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट ने दी अनुमति, लाली के परिजनों को होगा नार्को टेस्ट
पुलिस विभाग के द्वारा पुरी टीम काफी प्रयास किये लाली का पता लगाने के लिए लेकिन कही से भी कुछ सुराग हाथ नहीं लग रहा है पुरी धटना की एक-एक कड़ी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल टीम के साथ निकाल रहे थे, अधीक्षक के द्वारा प्रतिदिन रिपोर्टिंग ले रहे थे, पुलिस के द्वारा संदिग्धों की नार्को टेस्ट की अनुमति के लिए कोर्ट में भेजे थे वही कोर्ट के द्वारा नार्को टेस्ट के लिए अनुमति प्रदान कर दिया गया, पुलिस के द्वारा जल्द ही लाली के परिजनों का नार्को टेस्ट करायेगी। वही नार्को टेस्ट से बहुत कुछ सच्चाई सामने आ सकती है।
क्या कहना
पुलिस के द्वारा कोर्ट से नार्को टेस्ट के अनुमति मांगी गयी थी जो कि कोर्ट से अनुमति मिल गया है जल्द ही परिजनों का नार्को टेस्ट किया जायेगा।
नवनीत पाटिल एसडीओपी लोरमी
