पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के ऑपरेशन बॉज के तहत् अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत आरोपी आनन्द किशोर उर्फ गुड्डा यादव पिता रंगी लाल उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 06 पथरिया थानाप थरिया को अवैध रूप से गांजा बिक्री करते किया गया गिरफ्तार।
आरोपी आनन्द किशोर यादव के कब्जे से 7.830 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 70,470 रूपये एवं एक नग मोबाईल की जप्ती कार्यवाही की गई।

ब्यूरो चीफ- जितेन्द्र पाठक
आरोपीके विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, भोजराज पटेल (भापुसे.) के द्वारा असामाजिक तत्वो एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालो के विरूद्ध *"आपरेशन बाज अभियान"* चलायी जाकर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में आज दिनॉक 08.05.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि वार्ड क्रमांक 06 आवास पारा पथरिया में आनंद किशोर उर्फ गुड्डा यादव अपने घर के आगंन में बने बाथरूम में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने हेतु छिपाकर रखा है, कि सूचना पर हमराह स्टाप व गवाह के वार्ड क्रमांक 06 आवास पारा आनंद किशोर उर्फ गुड्डा यादव के घर पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो आनंद किशोर उर्फ गुड्डा यादव पिता रंगीलाल यादव उम्र 47 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 06 आवास पारा पथरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली उपस्थित मिला जिनसे पुछताछ कर समक्ष गवाह के मौके पर ही विधिवत कार्यवाही कर जामा तलासी लिया गया जो आनंद किशोर उर्फ गुड्डा यादव के कब्जे से एक जूट के बोरी में खाखी टेप से लिपटा हुआ चार पैकेट मिला तथा प्लास्टिक के बोरी में खुला हुआ मादक पदार्थ गांजा करीबन 7.830 किलोग्राम किमती 70470 रूपये एक आई टेल मोबाईल किमती 5000 रूपये का जुमला रकम 75470 रूपये उसके पास जप्त किया जाकर, आरोपी आनंद किशोर उर्फ गुड्डा यादव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्व कर दिनाँक 08.05.2025 के विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रघुवीर लाल चन्द्रा, सायबर सेल मुंगेली, सउनि. पुहकल सिंह ठाकुर, सउनि. नरेश साहू, आर. 354 राजीव पटेल, आर.240 विनोद बंजारे, आर. 122 जितेन्द्र सिंह ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
