RECENT POSTS

लोरमी के कोसाबाड़ी गांव से लापता मासूम बच्ची का पता बताने पर 1 लाख की घोषणा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

➡️ आईजी 30 हजार, एसपी 10 हजार की पहले घोषणा कर चुके है

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – लोरमी के ग्राम कोसाबाड़ी से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई मासूम लाली का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बच्ची को गुमशुदा हुए पंद्रह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में चिंता और आक्रोश का माहौल है। बच्ची की तलाश में सहयोग के लिए अब समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं। लोरमी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व सामाजिक कार्यकर्ता कोमल सिंह राजपूत ने लाली का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

वहीं आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये और बिलासपुर रेंज के आईजी द्वारा 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। इस तरह कुल मिलाकर बच्ची का सुराग देने वाले को 1 लाख 40 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की जा चुकी है। पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं और आसपास के क्षेत्रों में भी जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को भी बच्ची के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS