कटघोरा-डोंगरगढ़ रेलवे परियोजना को लेकर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की ।

इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री ने इस परियोजना को छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए मील का पत्थर बताया। चर्चा के दौरान रेल मंत्री ने कहा कि यह रेल मार्ग न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सशक्त करेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा।

रेल मंत्री श्री वैष्णव ने इस परियोजना को लेकर सकारात्मक रुख दिखाते हुए श्री साहू को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के हर कोने को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाइन से न केवल आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी ।इस परियोजना से क्षेत्र का जहाँ सर्वांगीण विकास होगा वही रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे ।
