न्याय पदयात्रा में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज

लोरमी – लोरमी ब्लाक के ग्राम कोसाबाड़ी में बीते 11.12 अप्रैल की दरमियानी रात 7 वर्षीय मासूम बच्ची पिछले 10 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। जिसका आज दिनांक तक कोई जानकारी नही मिलने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने लोरमी के ग्राम कोसावाड़ी से लोरमी थाना तक न्याय पद यात्रा निकाल कर लोरमी थाने का घेराव किया ।जिसमें छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैंज सहित जिला/ब्लाक/शहर/सेवादल/युवा कांग्रेस/महिला कांग्रेस/सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार की आवज बनने बढचढ कर हिस्सा लिया ।

गौरतलब हो कि उक्त घटना को लगभग 10 दिवस होने को है इतने दिन बित जाने के बाद भी अब तक लापता बच्ची का कोई सुराग नही मिला है। जो चिंता का सबब बना हुआ है। उक्त परिवार से 16 अप्रैल को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिला कंाग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में मुलाकात कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौप चुका था जिसके बावजूद भी बच्ची की पातासाजी को लेकर कोई पुख्ता सुराज नही मिल पाया है। जिसको देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैंज को अवगत कराते हुए 20 अप्रैल को न्याय पद यात्रा का आयोजन कर लोरमी थाने का घेराव करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया । दिये गये ज्ञापन के अनुसार अगर 10 दिवस के भीतर बच्ची की सकुशल वापसी कराने मे प्रशासन विफल रहती है। तो कांग्रेस पार्टी कलेक्ट्रट का घेराव करने को बाध्य रहेगी । जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रसाशन की रहेगी ।

बेटी बचाओ न्याय यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में उस बच्ची के न्याय की हक की लड़ाई के लिए, जो बच्ची लोरमी के कोसाबाड़ी से पिछले 8 दिन से अधिक हो गया है घर से कौन ले गया पता नही चल पाया है शासन प्रशासन अभी तक कौन अपराधी है बच्ची कहां है किस हालत में है सुरक्षित है या नहीं है पूरा परिवार चिंतित है और पूरा क्षेत्र दहशत और चिंतित में है दुर्ग की बात करे तो 6 साल की बच्ची के साथ रेप हो जाता है रायपुर की बात करें 3 साल की बच्ची के साथ रेप हो जाता है यहां छत्तीसगढ़ में विष्णु के कुशासन में माता बहने सुरक्षित नहीं है छत्तीसगढ़ सुरक्षित नहीं है लगातार घटनाएं घट रही है उपमुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरुण साव का व केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का गृह क्षेत्र उसके बावजूद भी अगर बेटी सुरक्षित नही है तो प्रदेश की सुरक्षा भगवान भरोसे है इस सरकार में जंगल राज चल रहा है इस सरकार में गुंडाराज चल रहा है यह सरकार ने अपराधियों का बोलबाला है अपराध बेलगाम है सरकार के नियंत्रण से बाहर मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है सरकार चलाना कम सिर्फ देश को और छत्तीसगढ़ को बांटने में लगे पूरे प्रदेश की जनता और माता बहनों में आक्रोशित हैं लगातार देख रहे हैं हमारे साथ बहुत से गांव की माता बहने भी आए हैं आक्रोशित है गुस्सा है तो कहीं ना कहीं आज हम लोग न्याय यात्रा के माध्यम से वो बच्ची सुरक्षित आ जाए परिवार को न्याय मिले और इस तरह की घटनाएं रुके इसके लिये कांग्रेस पार्टी ने तपती धूप में पैदल चलकर इस लोरमी में आये एवं प्रशासन को ज्ञापन सौपे, इस मसले को तत्काल समाधान किया जाए और इस तरह को आपराधिक धटना को रोका जाए यह कांग्रेस पार्टी इस पर मांग करती है।

कन्या पूजन के बाद हुआ पद यात्रा की शुरुआत –
कोसवाड़ी से लोरमी थाने तक न्याय यात्रा निकालने से पूर्व कन्याओ का पूजन किया गया, तदपश्चात यात्रा की शुरुआत हुई, यात्रा का कोदवा महंत, डोंगरिया, झझपुरी, से गुजरते हुए लोरमी पहुंची। जहाँ बेटी की सही सलामत वापसी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा थाना का घेराव करने पहुँची पुलिस प्रशासन के द्वारा पहले से ही थाना से 100 मीटर पहले ही प्रदर्शनकारी थाना का घेराव ना कर सके इसके लिए बेरिकेट्स लगा दिया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन सौपा गया और न्याय की माँग करते हुए बच्ची को सकुशल पता लगाएं जाने व प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से करने की माँग किये।
न्याय यात्रा पदयात्रा में संगठन प्रभारी आलोक सिंह, जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, थानेश्वर साहू, मायारानी सिंह, लतारानी वैष्णव, चुरावन मंगेशकर, चन्द्रभान बारमते, आत्मा सिंह, मनीष त्रिपाठी, अनिल दास, जवाहर साहू, दिलीप बंजारा, श्याम जायसवाल, संजीत बेनर्जी, अभिलाष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष नरेश पाटले, सागर सिंह, नितेश पाठक, संजय यादव, पुरषोत्तम मार्को, रोहित शुक्ला, हेमेंद्र गोस्वामी, लोकराम साहू, सीमा त्रिपाठी, जागेश्वरी वर्मा, आदित्य खुशबू वैष्णव, उर्मिला यादव, सविता पाठक, हेमिन मंगेश्कर, बिंदु यादव, लखन कश्यप, विद्यानन्द चन्द्राकर, संजय जायवसाल, राजा ठाकुर, स्वतंत्र मिश्रा, सन्तोष जायसवाल, राहुल सिंह, राजेश छेदइया, नवनीत शुक्ला, सालिक बंजारे, देवा मार्को, सुनील महराज, देवेंद्र पात्रे, आकाश वैष्णव, लल्ला ठाकुर, आदित्य ध्रुव, अभिलाष जायसवाल, मल्लू सोनी, देवी जायसवाल, नागेश गुप्ता, राजा त्रिपाठी, लक्की सिन्हा, मोनू यादव, हिमाशु यादव, कैलाश श्रीवास, मिंशु मसीह, गणेश राजपूत, चक्रधर यादव, शुबबू आदि काफी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।