ग्राम पंचायत के सड़क निर्माण के लिए 3.80 लाख की स्वीकृति प्रदान किये डिप्टी सीएम अरूण साव ने

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ग्राम पंचायत के सड़क निर्माण के लिए 3.80 लाख की स्वीकृति प्रदान किये डिप्टी सीएम अरूण साव ने

जिला ब्यूरो- जितेंद्र पाठक

लोरमी – लोरमी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी क्षेत्र के विधायक अरूण साव के द्वारा लोरमी विधानसभा क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के लिए सड़क निर्माण के लिए सीसीरोड एवं नाली निर्माण के लिए लगभग 3 करोड़ 80 लाख रूप्ये निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान किया गया है। श्री साव ने कहा कि लोरमी क्षेत्र मेरा परिवार है परिवार के खुशहाली के लिए मैं लगातार सोचते रहता हूॅ, लोरमी विधानसभा क्षेत्र पंचायत में गौरवपथ निर्माण होने से लोगो को सुविधा मिलेगी जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम तेलीखाम्ही में सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम होते हुए बजरंग बली मंदिर तक निर्माण कार्य लागत 35.11 लाख रूप्ये, ग्राम पंचायत मनोहरपुर के आश्रित ग्राम खपरीडीह में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य तालाब से तेतराम साहू के घर तक लागत 40.53 लाख रूप्ये, ग्राम पंचायत चेचानडीह में सीसी रोड नाली निर्माण कार्य देवसिंह के घर से संपत्ति के घर तक लागत 41.28 लाख रूप्ये, ग्राम पंचायत खैरवार खुर्द में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य मुख्य मार्ग पीपल के पेड़ से नहर तक 32.06 लाख, ग्राम राम्हेपुर में सीसीरोड़ सह नाली निर्माण कार्य आंगनबाड़ी 02 से मुख्य मार्ग सुमंत के घर तक (नवरंगपुर मुख्य मार्ग तक) लागत 40.32 लाख रूप्ये, ग्राम बोड़तराकला में सीसी रोड़ सह नाली निर्माण मुख्य मार्ग से अकल जायसवाल के घर से तालाब तक 36.78 लाख रूप्ये, ग्राम लाखासार में सीसी रोड़ सह नाली निर्माण लाखासार नहर पुलिया से बस्ती होते हुए नवगांव झोत्था तक लागत 40.47 लाख रूप्ये, ग्राम सुकली में सीसी रोड़ सह नाली निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से मिडिल स्कुल तक लागत 33.01 लाख रूप्ये, ग्राम झाफल मंे सीसी रोड़ सह नाली निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से पंचायत भवन तक लागत 41.53 लाख रूप्ये, ग्राम खपरीकला में सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य आंगनबाड़ी भवन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक लागत 39.19 लाख रूप्ये के निर्माण कार्यो की स्वीकृति पंचायतों में कराया गया। निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किये है।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!