डीएवी स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा, 1 अप्रैल से नये सत्र का शुभारंभ

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई। कक्षा एलकेजी से कक्षा 7 वीं और कक्षा 9 वीं तथा कक्षा 11वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। प्राचार्य श्री दीपक कुमार ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम बच्चों के वर्ष भर के क्रियाकलापों एवं पठन-पाठन का सामूहिक परिणाम है। वर्ष भर में बच्चों ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेकर जो कुछ सीखा है उसका एक रूप है उनका प्रोग्रेस रिपोर्ट। उन्होंने सभी उत्तीर्ण तथा कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामना के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहने और अपने माता -पिता, गुरुजनों का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।

इनमें कक्षा 3री में ईशान कश्यप प्रथम, मानस सिंह क्षत्री द्वितीय, अंजना साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया |कक्षा 4थी में आव्या त्रिपाठी प्रथम, जाह्नवी कश्यप द्वितीय, इन्द्रेश साहू तृतीय, कक्षा 5वीं पीहू देवी साहू प्रथम, इच्छा ध्रुव द्वितीय, अभय चंद्राकर तृतीय कक्षा 6वीं में दीपाक्षी प्रथम,आयुष्मान कौशिक द्वितीय, विजयलक्ष्मी तृतीय कक्षा 7वीं में आकाश कश्यप प्रथम, निलेश कश्यप द्वितीय, रौनक कश्यप तृतीय कक्षा 8वीं मेंहुमेश्वरी साहू प्रथम, प्राची कश्यप द्वितीय कक्षा 9मी में नैंनशी सिंह प्रथम,युवराज साहू द्वितीय, विवेक सिंह तृतीय तथा कक्षा 11वीं में आदित्य मानिकपुरी प्रथम, रचना मिश्रा द्वितीय अहाना गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा परिणाम पाकर बच्चों में काफी उत्साह रहा, पिछली कक्षा से उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में जाने का उमंग और हर्ष था। इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावक भी मौजूद थे। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक क्रिया कलापों से वे संतुष्ट हैं। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक प्रगति को लेकर अपने सुझाव भी प्रबंधन को दिए ।

प्राचार्य दीपक कुमार ने अभिभावकों के सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय में नये सत्र का शुभारंभ 1 अप्रैल से किया जा रहा है। नये सत्र में सभी प्रकार की सुविधा बच्चों को प्रदान की जाएगी। विद्यालय में स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ पेयजल, कंप्यूटर क्लास, आंतरिक एवं बाह्य खेल,सी. सी. टीवी कैमरा , हवादार कमरे, बेहतर पठन-पाठन,पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप की भी सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!