पार्षद आलोक शिवहरे के द्वारा केबल तार को बदलवाया गया, टैंकर से पानी की व्यवस्था कराया गया,

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

केबल तार जलने के कारण सुबह से बंद रहा बिजली, पानी की समस्या रहा

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – लोरमी नगर पालिका वार्ड क्रमांक 4 के बाजारपारा में केबल जलकर टुटने के कारण सुबह से लाईट बंद रहा केबल बदलने के बाद विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालु हूॅ इस दौरान वार्ड पार्षद व नगरपालिका के द्वारा पानी टैंकर की व्यवस्था कराया गया, केबल तार को बदलवाया गया।

गौरतलब है कि गर्मी का दिन तेजी से बढ़ते जा रहा है घरो में कुलर, पंखे, एसी चालु होने लगते है जिससे ट्रांसफार्मर व तारो में लोड बढ़ने लगते है जिसके कारण तार या फिर ट्रांसफार्मर जल जाते है। लोरमी के वार्ड क्रमांक 4 में शुक्रवार की सुबह तार जलकर टुट जाने के कारण बनिया पारा, धोबीपारा, ढीमरा पारा, कंकालिन पारा मोहल्ले में सुबह से बिजली बंद रहा बिजली बंद होने के कारण पानी की भी समस्या आने लगी। समस्या को देखते हुए वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद आलोक शिवहरे के द्वारा नगरपालिका से टैंकर की व्यवस्था कराकर पानी की समस्या का निराकरण किया गया।

पार्षद आलोक शिवहरे के विद्युत विभाग अधिकारी से बात कर नया केबल डालने के कहा गया विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ दोपहर धूप में रहकर केबल को बदलवाया गया। पुरी तरह केबल तार जल जाने के कारण बनने में समय लगा शाम करीब 5 बजे विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सका, बिजली आने के बाद लोगो ने राहत कि सांस लिये व नलो से पानी भरे।

तार जलने के कारण टुट गया था जिसके कारण पानी की समस्या हो गये थी जिसे तत्काल नगरपालिका से पानी व्यवस्था वार्ड में किया गया एवं विद्युत विभाग से कहकर पुरे केबल तार को बदलवाया गया है।

आलोक शिवहरे पार्षद वार्ड क्रमांक 4 लोरमी नगरपालिका

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!