लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

पार्षद आलोक शिवहरे के द्वारा केबल तार को बदलवाया गया, टैंकर से पानी की व्यवस्था कराया गया,

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

केबल तार जलने के कारण सुबह से बंद रहा बिजली, पानी की समस्या रहा

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – लोरमी नगर पालिका वार्ड क्रमांक 4 के बाजारपारा में केबल जलकर टुटने के कारण सुबह से लाईट बंद रहा केबल बदलने के बाद विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालु हूॅ इस दौरान वार्ड पार्षद व नगरपालिका के द्वारा पानी टैंकर की व्यवस्था कराया गया, केबल तार को बदलवाया गया।

गौरतलब है कि गर्मी का दिन तेजी से बढ़ते जा रहा है घरो में कुलर, पंखे, एसी चालु होने लगते है जिससे ट्रांसफार्मर व तारो में लोड बढ़ने लगते है जिसके कारण तार या फिर ट्रांसफार्मर जल जाते है। लोरमी के वार्ड क्रमांक 4 में शुक्रवार की सुबह तार जलकर टुट जाने के कारण बनिया पारा, धोबीपारा, ढीमरा पारा, कंकालिन पारा मोहल्ले में सुबह से बिजली बंद रहा बिजली बंद होने के कारण पानी की भी समस्या आने लगी। समस्या को देखते हुए वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद आलोक शिवहरे के द्वारा नगरपालिका से टैंकर की व्यवस्था कराकर पानी की समस्या का निराकरण किया गया।

पार्षद आलोक शिवहरे के विद्युत विभाग अधिकारी से बात कर नया केबल डालने के कहा गया विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ दोपहर धूप में रहकर केबल को बदलवाया गया। पुरी तरह केबल तार जल जाने के कारण बनने में समय लगा शाम करीब 5 बजे विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सका, बिजली आने के बाद लोगो ने राहत कि सांस लिये व नलो से पानी भरे।

तार जलने के कारण टुट गया था जिसके कारण पानी की समस्या हो गये थी जिसे तत्काल नगरपालिका से पानी व्यवस्था वार्ड में किया गया एवं विद्युत विभाग से कहकर पुरे केबल तार को बदलवाया गया है।

आलोक शिवहरे पार्षद वार्ड क्रमांक 4 लोरमी नगरपालिका

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS