➡️ आरोपी छवि यादव_से 73 पाव (13.140 लीटर) देशी प्लेन शराब कीमती 6570 रूप्ये व परिवहनरत मोसा की. 106570 रूप्ये को जप्त किया गया

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
मुंगेली – पुलिस अधीक्षक, भोजराम पटेल द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं मादक पदार्थ बिक्री एवं परिवहन पर कार्यवाही करने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है, परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबडा एवं पुलिस अधिकारी मुंगेली मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना मुंगेली पुलिस एवं सायबर सेल मुंगेली की संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर घटनास्थल गर्ग अस्पताल से उपलेटा राईस मिल रोड नहर पार दाउपारा मुंगेली के पास जाकर घेराबंदी किये कुछ देर बाद एक व्यक्ति बिना नंबर मोटर सायकल सुपर स्पलेंडर काला रंग में नीला रंग के बैग को पीछे में लटकाकर आते दिखा जिसे रुकवाया गया नाम पता पुछने पर अपना नाम छवि यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 30 साल साकिन कोहड़िया थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के बैग को खोलवाकर गवाहो के समक्ष दिखवाया गया बैग के अंदर कुल 73 नग देशी प्लेन शराब भरी हुई कुल 13.140 बल्क लीटर कीमती 6570 रूपये मिला जो अवैध रूप से बिक्री करने हेतु अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर परिवहन करते पाया गया उक्त शराब एवं एक मोटर सायकल काला रंग का सुपर स्पलेंडर बिना नंबर प्लेट का कीमती करीबन 01 लाख जुमला 106570 रूपये गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का उक्त का कृत्य अपराध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से छवि यादव को विधिवत दिनांक 25.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, नंद लाल पैकरा, दिलीप साहू, प्रमोद वर्मा, यशवंत डाहिरे, दयाल गवास्कर, लोकेश राजपूत, आर. जलेश्वर कश्यप, राजू साहू, गिरीराज परिहार, राकेश बंजारा, भेषज पाण्डेकर की अहम भूमिका रही।