RECENT POSTS

श्री राम चरित मानस मानव जीवन का आधार है- आदित्य शिक्षा निकेतन स्कूल बिजराकापा कला,

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लोरमी– श्री राम चरित मानस मानव जीवन का आधार है यह हमें वास्तविक मानवीय मूल्यों को अपनाने जीवन में संयम रखने विपत्तियों से निपटने अपने आवेगों और भावनाओं को नियंत्रित करने का तरीका सिखाता हैं और इसका प्रभाव यदि बाल्यकाल से ही बच्चों के जीवन में पड़ता है तो उसकी छाप अमिट रहेंगी हीं इन्हीं भावों के साथ प्रतिवर्ष मानस का मानव जीवन पर उपयोगिता एवं उपादेयता से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रतिवर्ष हमारे विद्यालय आदित्य शिक्षा निकेतन स्कूल बिजराकापा कला में आयोजित की जाती हैं इस वर्ष भी आयोजित की गईं थीं जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया प्रतिभागी छात्र छात्राओं को वरियता के क्रम में प्रथम कु.करूणा ध्रुव कक्षा ग्यारहवीं द्वितीय बजरंग नेताम कक्षा आठवीं तृतीय कु.नम्रता जायसवाल कक्षा नवमीं कों पुरस्कार प्रोत्साहन राशि प्रशस्ति पत्र के साथ एक एक पौधें भेंट किए गए

विद्यालय परिवार की बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी रहीं और आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही इस कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक  राहुलकांत जायसवाल विद्यालय प्राचार्य  मनोज कुमार अहिरवार कार्यक्रम संरक्षक भरत लाल कश्यप कार्यक्रम संयोजक विनय कुमार कश्यप कार्यक्रम प्रभारी  राकेश कश्यप सांस्कृतिक प्रमुख धर्मेश कश्यप  खेल प्रमुख  राखी ऋषि यादव एवं उत्कृष्ट गौसेवी इतवारी साहू  सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS